मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रंग-गुलाल के साथ भारतीय संस्कृति से सराबोर रहा होली मिलन समारोह
12-Mar-2023 6:48 PM
रंग-गुलाल के साथ भारतीय संस्कृति से सराबोर रहा होली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 मार्च। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव के निवास में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाईचारे की झलक दिखाई दी। समारोह में सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर एवं रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक लखन लाल श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों को अबीर-गुलाल लगाकर टोपी पहनाकर  स्वागत किया। रामेश्वर पांडेय ने कहा कि होलिका में ध्यान योग का ही सारा महत्व है।

उन्होंने बताया कि जब भक्त प्रहलाद को होलिका ने जलाने का प्रयास किया, तब भक्त प्रहलाद ने अपना ध्यान भगवान विष्णु में लीन कर लिया और इसके चलते होलिका स्वयं जल गई व प्रहलाद को कुछ भी नहीं हुआ।

राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है।

रामचरित द्विवेदी ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए।

सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है। आनंद के साथ होली मना कर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास सभी के द्वारा किया जाता है।

आयोजन में जमुना पाण्डेय, जेके सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, सरोज यादव, आशीष  सिंह, दान बहादुर सिंह, एसएस निगम, मुकेश जायसवाल, संजय सिंह, परमेश्वर सिंह, कामेश्वर ओझा, प्रतिमा पटवा, गीता पासी, विनय पाण्डेय, राजा मिश्रा, सुरेश सोनी, हेमराज सेन, सुशील सोनी, रामलखन सिंह, महेंद्र सिंह, बंटी रैना, चन्दन  गुप्ता, स्वाति मिश्रा, अंजना विश्वकर्मा, अलका विश्वकर्मा, संदीप दुआ, मुरलीधर सोनी, रंगलाल  अग्रवाल, जमील शाह, लक्ष्मी देवी, रोहणी सिंह, रिंजू सिंह, नीतू  हेला, पिंकी सिंह, इंद्रावती सिंह, शकुंतला  सिंह, उर्मिला राव, नीतू  मनहरे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news