जशपुर

शिक्षकों को दी सायबर अपराधों से बचने की जानकारी
12-Mar-2023 7:44 PM
शिक्षकों को दी सायबर अपराधों से बचने की जानकारी

   चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर की बताई उपयोगिता    

जशपुर, 12 मार्च। शिक्षकों को जशपुर पुलिस ने सायबर अपराध, मानव तस्करी, पॉक्सो एक्ट एवं सर्पदंश और अभिव्यक्ति एप्प जानकारी दी।

ज्ञात हो कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु जिले के थाना/चौकी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान एवं महत्वपूर्ण स्थलों में जाकर नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है। 

कार्यक्रम बीआरसीसी भवन में आयोजित किया गया, जिसमें जशपुर में उपस्थित शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप्प, पॉक्सो एक्ट, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, टोन्ही प्रताडऩा, फर्जी रिपोर्ट, सांप काटने से बचाव, नशा मुक्ति, घटना घटित होने पर सूचना देने एवं इस हेतु महत्वपूर्ण नंबर इत्यादि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। 

चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यों के संबंध में बताया जा रहा है। सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण गृह द्वारा विभिन्न आश्रय स्थलों, बाल सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के संबंध में भी जागरूक किया गया है। सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्रॉड से बचाव, यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई है। साथ ही क्षेत्र में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के सांप के संबंध में जानकारी दिया गया। सर्पदंष का शिकार होने पर तत्काल निकटतम अस्पताल में ले जाने हेतु कहा गया। 
                          
उपस्थित शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओटीपी बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें एवं बालिकायें कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती है एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।   जशपुर पुलिस अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ‘अभिव्यक्ति’  एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news