बलरामपुर

देखें VIDEO : सरपंच ने नदी में बाघ का पानी पीते बनाया वीडियो
12-Mar-2023 7:47 PM
देखें VIDEO : सरपंच ने नदी में बाघ का पानी पीते बनाया वीडियो

  4 दिनों से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के गांवों में घूम रहा, बछिया को मार डाला  
 

ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की मुनादी, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 मार्च।
बीते 4 दिनों से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत बाघ के ग्राम पिपरोल सहित आसपास के गांव में विचरण करने से लोगों में दहशत का माहौल है। 

परहियाडिह के ग्रामीणों ने बाघ का फोटो मोबाइल से खींचा था, वहीं बीती रात ग्राम भाला के सरपंच एवं पूर्व जनपद सदस्य भाला से भीतयाही अपने चार चक्का वाहन से जाने के दौरान सेंदुर नदी पुलिया के पास सेंदुर नदी में बाघ का पानी पीते वीडियो बनाया, जो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं वीडियो बनाने के 10 मिनट के बाद ही बाघ के द्वारा ग्राम पंचायत सेंदुर के कुंदरूखाड़ में एक बछिया को मार डाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 8.30 बजे के करीब ग्राम भाला के सरपंच बीरबल सरुता, पूर्व जनपद सदस्य अनिल कुजुर के साथ ग्राम भाला से भीतयाही वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे इसी दौरान सेंदुर नदी पुलिया के पास सेंदुर नदी में बाघ के अचानक पानी पीते देखा तो वीडियो बनाया जिसके बाद इसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो बनाने के 10 मिनट बाद ग्राम सेंदुर के कुंदरूखाड के सूरज देव मरावी पिता राजाराम के बछिया को बाघ ने मार डाला। 

उप वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी एवं रेंजर संतोष पांडे के नेतृत्व में वन अमला लगातार बाघ के मूवमेंट वाले गांव का दौरा कर ग्रामवासियों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की जा रही है। 

उप वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि ग्रामवासियों को जंगल में जाकर महुआ नहीं उठाने व गाय, बैल को जंगल में नहीं छोडऩे की लगातार समझाईश दी जा रही है, साथ ही गांव में मुनादी भी लगातार करवाई जा रही है।

बीते 4 दिनों से वन परीक्षेत्र रामानुजगंज के अंतर्गत बाघ के आ जाने से ग्रामवासियों में दहशत है। वन विभाग जहां मुनादी कराकर जंगल की ओर ग्राम वासियों को नहीं जाने की अपील की जा रही है, वहीं ग्रामवासी भी जंगल नहीं जा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news