बस्तर

निगम के रवैये से आम जनता और कर्मचारी दोनों परेशान - संजय
13-Mar-2023 9:08 PM
निगम के रवैये से आम जनता और कर्मचारी दोनों परेशान - संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 मार्च। आज भाजपा पार्षद दल ने निगम की महापौर सफीरा साहू और आयुक्त के नाम  मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत स्वच्छता दीदियाँ एवं एसएलआरएम सेंटर में कार्यरत बहनों के साथ हो रहे तानाशाही पूर्वक रवैये के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। महापौर की अनुपस्थिति में निगम के आयुक्त दिनेश नाग ने ज्ञापन लिया।

ज्ञापन में स्वच्छता दीदियों का मानदेय रुपये 10 हज़ार करने ,वार्डों में सफ़ाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने,उन्हें साप्ताहिक अवकाश देने , उनका स्वास्थ्य बीमा कराने एवं वार्डों में डस्टबिन प्रदाय करने के संबंध में माँग की गई है। यह भी कहा गया है कि महापौर इस संबंध में उचित पहल नहीं करेंगी तो भाजपा पार्षद दल आम जनता और हितग्राहियों के साथ मिलकर आंदोलन की राह अपनाएगा।

विदित हो कि नगर निगम ने आम जनता से चार अलग-अलग प्रकार से कचरा देने का फऱमान जारी किया है। जिसके अंतर्गत गीला कचरा,सूखा कचरा,प्लास्टिक कचरा और अन्य कचरा, इस प्रकार चार प्रकार का कचरा आम लोगों को अपने घर से ही कचरा अलग-अलग कर देने का आह्वान किया गया है,  लेकिन नगर निगम के अव्यावहारिक निर्णय एवं आनन फ़ानन यह योजना शुरू करने के कारण इसके अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं , बल्कि आम लोगों एवं स्वच्छता दीदियों व ऑटो चालक के बीच अपमानजनक व्यवहार तथा विवाद की स्थिति बन रही है।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव एवं लोगों को संसाधन से जोडऩे के बजाए निगम तानाशाही पूर्वक व्यवहार कर रहा है। निगम के इस निर्णय से आम जनता, स्वच्छता के कर्मचारी एवं पार्षद के बीच कई बार अप्रिय स्थिति पैदा हो जा रही है। एसएलआरएम सेंटर अलग-अलग प्रकार का कचरा नहीं दिए जाने के कारण ऑटो को अपने सेंटर मे ख़ाली होने नहीं देता है,  ऐसे में 2 स्वच्छता दीदियाँ जो सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक कार्य करती है , वह कचरे को सेग्रिगेट करें तो वार्ड से कचरा नहीं ले पाती और वार्ड से कचरा लेती है तो कचरे को अलग अलग नहीं कर पाती हैं,  परंतु निगम अपने हट से बाज़ नहीं आ रहा है, और लगातार दवाब बना रहा है । पहले एक दिन में पूरे वार्ड से कचरा ऑटो में ले लिया जाता था ,जो कि अब तीन दिन में भी पूरा नहीं हो रहा है, ऐसे में लोग फिर से पुरानी व्यवस्था में लौटकर घर का कचरा नालियों में, नुक्कड़ों में अथवा गलियों में डालने बाध्य हो रहे हैं।

श्री पांडे ने कहा है कि यूजऱ चार्जर्स नगर निगम आम जनों से वसूल रहा है , यह पैसा सीधे स्वछता दीदियों के खाते पर जमा होना चाहिए। यह उनके खाते में जमा नहीं कर निगम अन्य मदों में ख़र्च कर रहा है,यह घोर अनियमितता की श्रेणी में आता है।

 ज्ञापन देने के दौरान उपस्थित भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है कि निगम को चाहिए कि वह पहले व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन के बीच में जाए! उसे संसाधन से युक्त करें तथा डस्टर बीन प्रदान करें एवं वार्ड में स्वच्छता दीदी की संख्या बढ़ाकर कार्य का ठीक ढंग से निष्पादन करें।

श्री गुप्ता ने कहा है कि मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत स्वच्छता दीदी मात्र 6 हज़ार रुपये मासिक वेतन पर कार्य करती है। महापौर सफीरा साहू को चाहिए कि वह भूपेश सरकार से बात कर 10 हज़ार रुपये स्वच्छता दीदी को प्रदान करें ,तो इनका आर्थिक और मानसिक शोषण बंद होगा तथा वह समाज में स्वावलंबी होकर जीवन जी सकेगी सकेगी।

कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी एवं महामंत्री रामाश्रय सिंह के द्वारा झंडा दिखाकर रैली के शक्ल में निगम कार्यालय पहुँचे। महापौर की अनुपस्थिति में नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग ने ज्ञापन लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news