कोण्डागांव

मिलेट सीड प्रोडक्शन सहित मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल
13-Mar-2023 9:25 PM
मिलेट सीड प्रोडक्शन सहित मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 मार्च।
कलेक्टर दीपक सोनी ने गत दिवस जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका संवर्धन सम्बन्धी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकाधिक लोगों को इन आजीविका मूलक गतिविधियों से जोडक़र उन्हें लाभान्वित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने समीक्षा के दौरान एरोमेटिक कोंडानार राजागांव, अंडा उत्पादन इकाई कुकाडग़ारकापाल, मिलेट बीज उत्पादन, मिलेट प्रसंस्करण यूनिट विश्रामपुरी, मिलेट एफपीओ धनोरा, आर्टिशियन प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन आदि की समीक्षा की और एरोमेटिक कोंडानार प्रोजेक्ट में पॉम ऑयल तथा लेमनग्रास के रकबा में वृद्धि करने कहा। 

उन्होंने इस ओर मनरेगा से ब्लॉक प्लांटेशन करने पर बल देते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडऩे कहा। इसके साथ ही पॉम ऑयल तेल तथा लेमनग्रास से तेल उत्पादन को बढ़ाने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने अंडा उत्पादन इकाई में कुक्कुटपालन की जानकारी ली और इसे बेहतर ढंग से संचालित किये जाने कहा। 

उन्होंने उत्पादित अण्डे के विपणन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को सुपोषण अभियान के लिए पूर्ति करने सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के केम्पों से सम्पर्क कर मांग के अनुरूप आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिये। 

मिलेट फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने निर्देश
कलेक्टर श्री  सोनी ने वर्तमान में मिलेट की बढ़ती मांग के मद्देनजर मिलेट बीज उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही अधिक से अधिक किसानों को कोदो-कुटकी रागी की खेती करने प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दिशा में मिलेट उत्पादन करने के इच्छुक किसानों से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक बीज एवं अन्य आदान सामग्री उपलब्ध कराये जाने कहा। वहीं इन किसानों को नियमित तौर पर समसामयिक कृषि परामर्श प्रदान किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सोनी ने मिलेट की निरंतर बढ़ रही मांग के मद्देनजर मिलेट सीड उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाये, ताकि मिलेट फसलों की खेती के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सुलभ कराया जा सके। वहीं अधिकाधिक किसान मिलेट फसलों का उत्पादन कर आय संवृद्धि कर सकें। 

कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के मिलेट उत्पादक किसानों की आय संवृद्धि के लिए मिलेट एफपीओ का गठन कर उन्हें अच्छे आयमूलक व्यवसाय से जोडऩे कहा। वहीं मिलेट प्रसंस्करण यूनिट विश्रामपुरी में अच्छी गुणवत्तायुक्त उत्पाद तैयार किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मिलेट प्रसंस्करण यूनिट धनोरा में प्रसंस्करण कार्य शीघ्र शुरू किये जाने कहा।

शिल्प उत्पादक कम्पनी के उत्पाद अब अमेजन के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध 
कलेक्टर श्री सोनी ने शिल्प उत्पादक कम्पनी में विभिन्न शिल्प कलाओं के शिल्पियों को ज्यादा से ज्यादा जोडक़र उनकी आय वृद्धि के लिए सकारात्मक प्रयास किये जाने कहा। वहीं शिल्प नगरी में उन्हें समुचित सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। शिल्पकारों को आवश्यक उपकरण, कच्चे माल की सुलभता सहित सुरक्षा मापदंड के अनुरूप हैंड ग्लोब्स इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने कहा। समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि आर्टिशियन प्रोड्यूसर एशोसिएशन के उत्पाद अब अमेजन के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे, इस दिशा में उक्त प्लेटफार्म पर आर्टिशियन प्रोड्यूसर एशोसिएशन का विक्रेता के तौर पर पंजीयन हो चुका है। वहीं मांग के अनुरूप उत्पादों की आपूर्ति करने के लिए अधिकाधिक शिल्पकारों को सम्मिलित किया जा रहा है। शिल्प नगरी में शिल्पकारों के लिए सुविधायुक्त वर्कशेड बनाने की स्वीकृति सहित शिल्प नगरी के परिसर में गार्डन विकसित करने की स्वीकृति दी गयी है। इसके साथ ही शिल्पकारों को आवश्यक उपकरण एवं सुरक्षा सम्बन्धी हैंड ग्लोब्स उपलब्ध कराये जाने पहल किया जा रहा है। जिले में मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में वर्तमान में रागी बीज उत्पादन के लिए किसानों का चयन कर उन्हें आवश्यक सहायता दी गयी है और इन किसानों द्वारा करीब 156 हेक्टेयर रकबा में बीज उत्पादन किया जा रहा है। उक्त किसानों को प्रोत्साहित करने सहित कृषि परामर्श देने के लिए गत दिवस चिपावंड, कुलझर एवं उमरगांव में क्षेत्र भ्रमण कर उन्हें आवश्यक समझाईश दी गयी। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कृषि, उद्यानिकी, मनरेगा इत्यादि के अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news