बलरामपुर

दुकान के सामने सडक़ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को दिया जाएगा नोटिस
13-Mar-2023 9:40 PM
दुकान के सामने सडक़ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को दिया जाएगा नोटिस

यातायात सुरक्षा पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 13 मार्च। बलरामपुर जिले के राजपुर रेस्ट हाउस में सोमवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, थाना प्रभारी अमित गुप्ता व नागरीय प्रशासन अमला एवं  नगर के जनप्रतिनिधिगण सहित नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक ली।

बैठक में सडक़ सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई,  जिसमें सडक़ों पर गति अवरोधक, सांकेतिक बोर्ड व गति सीमा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन व पीडब्ल्यूडी विभाग को सडक़ सुरक्षा संबंधी कई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। इस दौरान दुकान के सामने सडक़ पर सामान रखने वाले दुकानदारों को नगर पंचायत की तरफ से नोटिस जारी कर दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाने हेतु नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों एनएच 343 मुख्य मार्ग में हुए सडक़ दुर्घटना को लेकर प्रशासन की संयुक्त टीम और थाना प्रभारी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शहर में बैरिकेट्स लगाने, सभी प्रमुख जगहों पर सांकेतिक बोर्ड लगाने, गति सीमा, सडक़ की मरम्मत, शहर में उचित रोशनी, साप्ताहिक बाजार के दौरान उचित वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं राजपुर गांधी चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा ने अपने मद से एनपीसीआर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा पार्षद व एल्डरमैन के निधि की राशि से जगह-जगह सांकेतिक साइन बोर्ड व गति सीमा का बोर्ड लगाने हेतु बात कही।

बैठक के दौरान तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, थाना प्रभारी अमित गुप्ता, नगर पंचायत के अध्यक्ष सदैव लकड़ा, उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल, पार्षद एल्डरमैन व उप अभियंता मुकेश दुबे की मौजूदगी में सडक़ सुरक्षा को लेकर निम्नलिखित व्यवस्था पर चर्चा की गई।

नगर के मुख्य सडक़ किनारे सांकेतिक सूचना बोर्ड लगाने,सडक़ किनारे के गड्ढे का मरम्मत और ढेर मिट्टी को समतल करने,सडक़ में उचित रोड़ लाईट रोशनी की व्यवस्था करने,शहर में पर्याप्त बैरिकेटिंग और गति सीमा का साइन बोर्ड पार्षद और एल्डरमैन के निधि से लगाने की व्यवस्था। राजपुर गांधी चौक में एनपीसीआर कैमरा अध्यक्ष के मद से लगाने हेतु ब्यवस्था, शहर में बैरिकेटिंग परसागुड़ी चौक, नवकी मोड, स्टेट बैंक, सब्जी मार्केट, गांधी चौक, धर्मशाला चौक, न्यायालय परिसर, तहसील कार्यालय और पानी टंकी के पास लगाने की व्यवस्था।

पीडब्ल्यूडी विभाग को गांधी चौक से बूढ़ाबगीचा हाई स्कूल तक सडक़ मरम्मत ,गति सीमा और बैरिकेट्स लगाने हेतु व्यवस्था,सप्ताहिक बाजार के दिन सडक़ों में हो रही भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को लेकर साप्ताहिक बाजार में जाकर पार्किंग व्यवस्था देखा गया और सेड में सब्जी दुकानें लगाने पर चर्चा की गई।

इस दौरान सिद्धनाथ पैकरा, मुन्ना लाल चौधरी, राजीव गुप्ता, सहदेव लकड़ा, जयगोपाल अग्रवाल, पूरनचंद जायसवाल, सुरेश सोनी, मनोज अग्रवाल, अनिल दुबे, प्रदीप जायसवाल, जगवंशी यादव सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी के एस आजम व अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news