गरियाबंद

राजिम भक्तिन माता समिति का होली मिलन कार्यक्रम
14-Mar-2023 2:26 PM
राजिम भक्तिन माता समिति का होली मिलन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह साहू छात्रा वास परिसर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, विशेष अतिथि समिति के संरक्षक रामूराम साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज एक बड़ा समाज है और छत्तीसगढ़ में लगभग 60 लाख हमारी आबादी है। छत्तीसगढ़ की आबादी का 25 प्रतिशत जनसंख्या हमारे समाज का है। हमें इस बात का गर्व होना चाहिए। समाज द्वारा हमेशा रचनात्मक कार्य किया जाना चाहिए। सार्वजनिक हित के कार्यों को आगे बढक़र करना होगा सर्व समाज के हित एवं मान सम्मान की रक्षा के खातिर साहू समाज को आगे आना होगा।

जन कल्याणकारी कार्य जैसे पर्यावरण के क्षेत्र में समाज को आगे आना होगा। स्वयं वृक्ष लगाकर लोगों को वृक्ष लगाने लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। वृक्ष लगाने से गांव-गांव में हरियाली आएगी और हमारे आसपास के पर्यावरण भी अच्छा रहेगा और पर्यावरण अच्छा रहेगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे मस्त रहेंगे। समिति के संरक्षक रामुराम साहू ने कहा कि हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास एवं परंपरा रहा है। हमारे समाज के बहुत से विभूतियों ने सर्व समाज के कल्याण के खातिर अपना जीवन तन मन धन समर्पित किये है। आगे भी हम सबको मिलकर सर्व समाज के हित एवम कल्याण के खातिर कार्य करना होगा सामाजिक समरसता की भावना का मिसाल पेश करना होगा। जिस प्रकार राजिम मांघी पुन्नी मेला में समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में सर्व समाज के सहयोग से राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया जो कि सराहनीय कार्य है। हमें आपस में मिलजुलकर आपसी मतभेद को बुलाकर समाज के विकास एवं उत्थान में कार्य करना है।

समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने होली मिलन समारोह में उपस्थित समाज के सभी प्रमुख जनों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब के सहयोग एवं मार्गदर्शन से समिति के द्वारा समाज  को आगे बढ़ाने के लिए सतत कार्य किया जा रहा है और आगे भी हम सब मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष एवं समिति के संरक्षक भुनेश्वर साहू, संरक्षक रामूराम साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, डॉ गंगाराम साहू, उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार, श्याम साहू, महासचिव मिंजून साहू, लोकनाथ साहू, डॉ लीलाराम साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य बालाराम साहू, मनीराम साहू, जनपद सदस्य घनश्याम साहू, चोवाराम साहू, नंदू साहू, संगठन मंत्री विष्णु साहू, नारायण साहू, गजानंद साहू, संयुक्त सचिव राजू साहू, टीकम साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. ओंकार साहू, डॉ तोशन साहू, महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका राधा साहू, रेखा साहू, किसान प्रकोष्ठ के सह संयोजक सरपंच ओमप्रकाश साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री जीवन साहू, फलेंद्र साहू, संयोजक ओंकार साहू, इंजीनियर होरीलाल साहू, प्रीतम साहू, शुभम साहू, अमित साहू, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक पूरन लाल साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, वरिष्ठ समाजसेवी नंदकुमार साहू, छन्नू साहू, महेश साहू, दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष जागेश्वर साहू, साहित्य कार मकसूदन (बरीवाला) एवं परमानंद फाग मंडली के प्रमुख सदस्य तुलराम साहू, सुखदेव साहू, जगन्नाथ पटेल, कुंज बिहारी, ईश्वरी साहू, आशीष साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news