गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च। अंचल की प्रतिष्ठित संस्था शुभारंभ के तत्वावधान में आगामी 25 मार्च शनिवार को एक दिवसीय मेकअप एंड स्किन सेमिनार का भव्य आयोजन होटल सुधा रिजेंसी रेलवे स्टेशन चौक रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट अमीषा सालुंखे मुंबई व जिग्नेश विरानी मुंबई स्किन ट्रेनर आ रहे हैं।
कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में आर मानेकर रेणुका ब्यूटी ग्रुप के डायरेक्टर, राजेंद्र प्रसाद पंडा डायरेक्टर ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन ओडिशा, उज्जवला यामावर डायरेक्टर मुंबई ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन, हरबंस सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर राज भवन रायपुर, शीबा अख्तर स्किल्ड मेकअप क्रिएटर रायपुर, धनुष मेकअप आर्टिस्ट एंड ट्रेनर रायपुर, डिंपल शर्मा अध्यक्ष सिंधु संस्कार सेवा समिति रायपुर उपस्थित रहेंगी। उक्ताशय की जानकारी पत्रकार वार्ता आयोजन कर्ता पूजा सायरानी व रेखा आहूजा द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।
कार्यक्रम के अन्य सहयोगी गणों में विजय सेन, ईश्वर सेन, सविता सेन, शिल्पा टोमरे व आशा गोगिया। इस एक दिवसीय सेमिनार को सफल बनाने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम की आयोजक पूजा सायरानी ने एक भेंट में बताया कि उनके इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाना व उन्हें मंच प्रदान करना है। जिससे उन्हें रोजगार मिल सके।