रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च। नाबालिग से रेप मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक भाजयुमो नेता को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ कुछ माह पहले भी सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज हो चुका है। भाजपा नेता द्वारा नाबालिग से रेप करने की घटना के बाद से एक बार फिर से भाजपा बैकफुट पर है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल क्षेत्र के कैदीमुडा में रहने वाले भाजयुमो के नेता अविनाश चौहान को आज सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से रेप करने के मामले में गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है। आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले भी भाजयुमो नेता अविनाश चौहान के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज है।
ऐसे में मामले की जांच के बाद कई और धाराएं आरोपी पर जुड़ सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी युवा भाजयुमो नेता को जिले की किसी बड़े भाजपा नेता का साथ मिलते आ रहा है। बहरहाल देखना यह है कि रेप जैसे संवेदनशील मामले में आरोपी को भाजपा के दिग्गज नेता बचा पाते हैं या फिर पुलिस आरोपी को जेल दाखिल कराने में कामयाब होती है।
विदित रहे कि विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीनों का समय ही बाकी रह गया है। ऐसे में पूरे पांचों विधानसभा में सीट गवां चुकी भाजपा के युवा नेता अविनाश चौहान द्वारा नाबालिग से रेप करने की घटना से पूरे जिले में भाजपा की फजीहत होने लगी है।