रायगढ़
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
14-Mar-2023 6:28 PM

रायगढ़, 14 मार्च। पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम गेरवानी रिंकू ढाबा के सामने मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक जरकिन में महुआ शराब बिक्री के लिये ग्राहक का इंतजार करते समय पकड़ा गया है। अवैध शराब बेचने वाले युवक ने अपना नाम दया सागर सिदार (21) लाखा, थाना कोतवाली रायगढ़ का होना बताया। आरोपी के पास रखे हुये प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब कीमत 1,000 रूपये का जब्त कर आरोपी पर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।