बलौदा बाजार

पानी की गुणवत्ता जांच, प्रचार के अभाव में लोग लाभ नहीं उठा रहे
14-Mar-2023 7:17 PM
पानी की गुणवत्ता जांच, प्रचार के अभाव में लोग लाभ नहीं उठा रहे

लैब में 16 से 18 प्रकार के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 मार्च। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होना आम बात हो चुकी है। लेकिन जो पानी उपलब्ध है उसके गुणवत्ता भी सेहत की दृष्टि से पर रखा जाना जरूरी है। जिले में स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलौदाबाजार की लैब में पानी की गुणवत्ता जांच के लिए 16 से 18 प्रकार के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। प्रचार के अभाव में लोग लाभ नहीं उठा रहे हैं। क्लोराइड, आयरन, सल्फेट, फ्लोराइड, नाइट्रेट की जांच मात्र 50-50 खर्च कर सकते हैं।

घर के बोर हैंडपंप व या गांव से बहने वाली नदी या तालाब के पानी में किसी प्रकार की समस्या होने पर न्यूनतम 50 देकर जांच कराई जा सकती है। वहीं बैक्टीरिया या ईकोलाइट जैसे टेस्ट के लिए प्रति लैब 100 रुपए निर्धारित किया गया है। टबिरडिटी टेस्ट कराने के लिए केवल 10 देने होंगे। तो हार्डनेस के लिए 20 खर्च करने होंगे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई की लैब जिले में कई वर्षों से संचालित हो रही है। साल भर पहले ही लैब को केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एनएबीएल यानी नेशनल एकेडिटेंशन बोर्ड ऑफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेब्रोरेटरीज (राष्ट्रीय परीक्षण और अंश संशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड) ने एक्रीडिटेशन यानी मान्यता दी है। टीम ने पिछले साल लैब का निरीक्षण किया था इसके बाद इसे मान्यता दी गई है। सहायक अभियंता पी एच ई आर के ध्रुव ने बताया कि लैब में अन्य उपकरण हुआ सुविधा होने के कारण 16 से 18 पैरामीटर पर जांच की जाती है।

अपग्रेड होकर राष्ट्रीय स्तर की लैब

मान्यता मिलने के बाद लगातार इस लैब में सुधार हो रहा है। और अब यह लैब राष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड हो चुका है, लेकिन लैब में मिल रही इन सुविधाओं का लाभ अधिकांश लोगों को मिल नहीं पा रहा है। तो जानकारी के अभाव में आम लोग भी लाभ ही नहीं ले पाते।

निजी लैब में लगते हैं 3500 रुपए

लैब में बैक्टीरिया, केमिकल्स व अन्य मापदंड पर पानी की जांच कर 48 घंटे में रिपोर्ट दी जाती है। इसमें यह मालूम हो जाएगा कि पानी पीने लायक है या नहीं प्राइवेट लैब सेंटर में पानी जांच के लिए 3000 से 3500 देना पड़ता है।

रोग जो शरीर में आते हैं पानी के साथ

यदि पीने का पानी दूषित है। तो कई बीमारियां चपेट में ले सकती है। यह बीमारियां पीने के पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीवाणुओं के कारण होती है। जो पानी के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे पानी की वजह से होने वाली बीमारियों के कई कारक हो सकते हैं।

जांच कराने के लिए चाहिए 1 लीटर पानी

एक जांच में 50 से 100 एम एल पानी की खपत होती है। इसलिए टेस्ट करने वाले व्यक्ति को कम से कम 1 लीटर पानी साथ लाना अनिवार्य है। सेंपलिंग टेस्टिंग के बाद 2 दिन के अंदर या इसके बाद रिपोर्ट मिल जाएगी। बैक्टीरिया टेस्ट के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय लगता है।

यहां जानिए किस टेस्ट के लिए कितने देने होंगे

ईकोलाइड 100 रुपए, कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया 100, हार्ड नेस 20, अलकालीनिटी 20, फ्लोराइड 50, सल्फेट 50, आयरन 50, नाइट्रेट 50 रुपए देने होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news