जशपुर

एक सूत्रीय मांगों को लेकर 16 से करेंगे पंचायत सचिव कलम बंद हड़ताल
14-Mar-2023 8:28 PM
एक सूत्रीय मांगों को लेकर 16 से करेंगे पंचायत सचिव कलम बंद हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 मार्च।
जिले भर में पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों ने 16 मार्च से काम बंद कलम बंद का एलान कर दिया है। इस एलान से पहले उन्होंने बीते 7 मार्च से पंचायत के गोठानो में की जाने वाली गोबर की खरीदी बंद कर दी है।

ज्ञात हो कि पंचायत सचिव संघ नए बजट में पंचायत सचिवों के वर्षो पुराने मांग की अनदेखी से पंचायत सचिव नाराज है। और यह नाराजगी गुरुवार से सडक़ पर दिखने वाली है। पंचायत सचिव की प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिले के सचिव संघ ने जिले के जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की सूचना दे दी है।

ज्ञापन में कहा है कि पंचायत सचिव का एक सूत्रिय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की घोषणा नहीं करने के कारण दिनांक 16 मार्च से काम बंद कलम बंद हड़ताल करेंगे और  संघ का यह भी कहना है कि विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने के लिए पंचायत मंत्री द्वारा अश्वाशन दिया गया था। किन्तु बजट में पंचायत सचिव की शासकीयकरण कोई पहल नहीं होने से छ.ग. के समस्त पंचायत सचिवों में नाराजगी व्याप्त है। 

पंचायत सचिव संगठन के प्रतीय आव्हान के अनुसार पंचायत सचिव के एक सुत्रीय मांग परीक्षाअवधि के पश्चात शासकीयकरण 15 मार्च तक सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तो जिले में कार्यरत सभी पंचायत सचिव 7 मार्च से गोबर खरीदी का कार्य नहीं करेगा तथा 16 मार्च से सभी ब्लाक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news