कोण्डागांव

देवी-देवताओं की परिक्रमा बाद तीन दिनी मेला शुरू
14-Mar-2023 9:19 PM
देवी-देवताओं की परिक्रमा बाद तीन दिनी मेला शुरू

  जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 मार्च।
केशकाल के सुरडोंगर प्रियदर्शिनी स्टेडियम में मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। पहले दिन समूचे 9 परगना के देवी-देवता इस मेले में शामिल हुए। जहां सभी देवी देवताओं ने परंपरागत गाजे-बाजे के साथ नगर का भ्रमण किया। इसके पश्चात मेला स्थल की परिक्रमा कर मेला शुरू करने की अनुमति दी। 
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर देव विग्रहों का मेले में स्वागत किया।

 ज्ञात हो कि 5 दिनों तक चलने वाले केशकाल के इस वार्षिक मेले में आसपास के 50 से अधिक ग्राम पंचायतों से लोग घूमने आते हैं, लेकिन फरसगांव व केशकाल का मेला लगातार होने के कारण इस वर्ष मेले में भीड़ व रौनक गतवर्ष की तुलना में कम देखने को मिल रही है।

 हालांकि केशकाल पुलिस द्वारा मेले में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला स्थल के सामने पुलिस सहायता केंद्र भी लगाया गया है। साथ ही नगर पंचायत की ओर से मेले में नि:शुल्क पेयजल एवं गुमशुदा तलाश केंद्र, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था भी रखी गई है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने समस्त क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करते हुए मेले का आनंद लेने का आग्रह किया है। 

इस दौरान बिहारीलाल शोरी, अनिल उसेंडी, माहेश्वरी हिडको, सुरेखा मरकाम, संगीता नेताम, फिरोज खान, पीताम्बर नाग समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news