बेमेतरा

बलि प्रथा पर रोक नहीं लगी तो कल से सडक़ पर बैठेंगे कबीरपंथी
15-Mar-2023 2:22 PM
बलि प्रथा पर रोक नहीं लगी तो कल से सडक़ पर बैठेंगे कबीरपंथी

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मार्च।
जिले में बलि प्रथा पर रोक लगाने के लिए जिला मुख्यालय में हजारों की संख्या में कबीर पंथियों ने एकजुट होकर रैली निकाली। कबीर पंथियों ने भरी दोपहरी में 4 किमी पैदल चलकर जिला कार्यालय बेमेतरा पहुंचकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।

बली प्रथा बंद करने सौंपा ज्ञापन
कबीरपंथियों ने लिखित में मांग किया कि संडी के मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष एकम से तेरस तक खुले तौर पर पषु बलीप्रथा संचालित होती है। जो कि इस वर्ष भी बीते 10 मार्च से बलीप्रथा जारी है। जिसे देखते हुए कबीर पंथियों ने अस्था के नाम पर दी जाने वाले बलि का विरोध किया है। प्रथा पर रोक लगाने के लिए पूर्व में जिलाधीश कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर ध्यान दिलाया गया था लेकिन किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं करने पर रैली निकाली गई है। साथ ही जिले के ग्राम सण्डी, सिद्धी माता मंदिर, ग्राम-कठौतिया के ढोल बज्जा मंदिर एवं ग्राम सिंघौरी कंतेली खार में स्थित सिद्धि माता मंदिर में हो रहे बलि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का मांग किया गया है।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि ज्ञापन सौंपने वाले वालों को कहा गया है कि उनका पक्ष सुनने के बाद दूसरे पक्ष की बात सुना जाएगा जिसके बाद इस मामले का निराकरण किया जाएगा।
बताना होगा कि कबीरपंथियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर लोलेसरा मेला स्थल पर बेमेतरा जिला व कबीरधाम जिला के हजारो कबीरपंथी एकजुट होने के बाद सैकड़ों वाहन से जिला मुख्यालय के कबीर कुटी के पास गौठान पहुंचे। जहां से रैली में शामिल महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे जिला कार्यालय के लिए रवाना हुए। इस दौरान नया बस स्टैन्ड, पियर्स चौक, पुराना बस स्टैन्ड से होते हुए दोपहर में चार किलोमीटर पदयात्रा करने के बाद जिला कार्यालय पहुंचे थे । रैली में सभी बली प्रथा रोकने व जीव हत्या बंद करने के लिए नारा लगाते रहे। ज्ञापन देने वालों ने जिला प्रशासन को उक्त संबध में 15 मार्च तक निर्णय नहीं लेने पर आगामी 16 मार्च को समस्त कबीरपंथी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रणजीत वर्मा, मिथलेष वर्मा, धर्मेन्द दास गोसाई, के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news