बेमेतरा

कंडम एम्बुलेंस बीच रास्ते में बंद हो जाती है, मरीज परेशान
15-Mar-2023 3:16 PM
कंडम एम्बुलेंस बीच रास्ते में बंद हो जाती है, मरीज परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मार्च।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल तक पहुंचाने फिर वापस घर तक पहुंचाने के लिए संचालित महतारी एक्सप्रेस वाहन के कंडम होने के कारण जरूरतमंदों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले के 10 सरकारी अस्पतालों में महतारी एक्सप्रेस योजना के तहत 102 वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें बेमेतरा ब्लाक व अन्य ब्लाक बेरला, नवागढ़, साजा में संचालित सीएचसी खंडसरा, पीएचसी कुसमी, सीएचसी बेरला, पीएचसी देवरबीजा, सीएचसी नवागढ़, पीएचसी संम्बलपुर, सीएचसी साजा, सीएचसी थानखम्हरिया व पीएचसी देवकर में एक-एक वाहन बीते 2013 से उपलब्ध कराया गया है। जिसमें से सीएचसी नवागढ़ व सीएचसी साजा का महतारी एक्सप्रेस कंडम हालत में है जिसकी वजह से 102 में काल करने पर दोनों शासकीय अस्पतालों में महिलाओं को पहुंचाने के लिए संबलपुर व थानखम्हरिया का वाहन उपलब्ध कराया जाता है।  इसके अलावा नवागढ़ सीएचसी वाहन को ले जाने की स्थिति में जरूरतमंदों को वाहनों को पीछे से धक्का देकर चालू करना पड़ता है। इसके बाद भी गारंटी नहीं रहती कि गंतव्य तक पहुंच जाये। वाहन कंडम होने के कारण बीच रास्ते में कभी भी बंद हो जाने का खतरा बना रहता है। बताया गया कि बीते 10 साल पुराने इन वाहनों को बदलने की आवश्यकता है, जिससे लोगों को जरूरत पर इन वाहनों की सेवाएं समय पर मिल सके।

महतारी एक्प्रेस जिला प्रभारी ओमप्रकाश लोधी ने बताया कि जिले में 10 महतारी वाहन है जिसमें नवागढ़ व साजा का वाहन खराब है। साजा का वाहन बनने गया है। वहीं नवागढ़ के वाहन को मरम्मत के लिए भेजा जाएगा। जरूरत पर दीगर अस्पताल का वाहन उपलब्ध कराया जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news