बालोद

मिष्ठी लवकुश को मिला नया जीवन, कलेक्टर ने दी बधाई
15-Mar-2023 3:19 PM
मिष्ठी लवकुश को मिला नया जीवन, कलेक्टर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 मार्च।
जिला बालोद अंतर्गत ग्राम सिवनी निवासी मिष्ठी लवकुश (4) गंभीर बीमारी स्पाइनल डिस्रोपिस्म विथ मेनिंगो माइलोसिल लेवल 4 से ग्रसित थी। परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। निजी अस्पताल में ढाई लाख रूपये इलाज के लिए मांगे गए। तब परिवार ने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से जनदर्शन में भेंटकर अपनी बेटी के इलाज हेतु आवेदन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। 

कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित करते हुए बच्ची का नि:शुल्क इलाज रायपुर में कराने के निर्देश दिए।  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉ. ग्लेड द्वारा बच्ची को विशेष वाहन से डी.के.एस. अस्पताल रायपुर भेजकर नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया गया, बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है। आज परिवार ने कलेक्टर से भेंटकर धन्यवाद दिया एवं कलेक्टर ने बच्ची को मिठाई खिलाकर गुडिय़ा भेंट की। अपनी बिटिया मिष्ठी के स्वस्थ होने पर माता-पिता ने कलेक्टर श्री शर्मा का आभार जताते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news