बालोद

दो डंपरों की पूजा-अर्चना कर किया रवाना
15-Mar-2023 3:26 PM
दो डंपरों की पूजा-अर्चना कर किया रवाना

दल्ली व राजहरा के खदानों में लौह अयस्क ले जाने में मिलेगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा/बालोद, 15 मार्च।
बी.एस.पी में उत्पादन को महत्व देते हुए दल्ली मांइस में बी.ई.एम.एल कंपनी के दो डंपर जो 60 टन की क्षमता के साथ दल्ली व राजहरा मांइस के खदानों में लौह अयस्क ले जाने के खदानों में बहुत सहायक साबित होगा।
आज के समय में मशीनीकृत खदान में उच्च स्तरीय मशीनों को रख आज दल्ली व राजहरा मांइस भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए लौह अयस्क का उत्पादन उच्च स्तरीय करने का प्रयास कर रहा। जहां बी.एस.पी अधिकारी व कर्मचारी अपनी लगन ओर मेहनत से राजहरा मांइस का नाम प्रधानमंत्री ट्रॉफी तक का सफर कर भिलाई  इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर आज उत्पादन के महत्व को ओर भिलाई इस्पात संयंत्र के लक्ष्य के लिए भरपूर प्रयास कर उत्पादन पर जोर दे रहे है।

ऐसे उच्च स्तरीय मशीनी का खदान में होना एक सरल कार्य का प्रतीक है। आधिकारियों के प्रयास से खदान में से लौह अयस्क, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंचाने के लिए वह सब आवश्यकतानुसार हर कार्य करने के लिए प्रयासशील है।
दल्ली मांइस में मंगलवार को सीएचएम एचईएमई ग्रुप ओर बीएमएल के दिशा-निर्देश पर दो डंपर का कमिशनिंग का कार्य बीआर शॉप में कर दल्लीमांइस में बीएसपी के उच्च स्तरीय आधिकारिकगण ओर बीईएमएल लिमिटेड के जिला प्रबंधक ओंकार नाथ, राजहरा मार्क इनचार्ज  निशांत कुमार,  ईडी मांइस समीर स्वरूप, सी.जी.एम.आई.ओ.सी. रमेश ग्रेवाल,  जी.एम.एमनडेस विपिन कुमार, श्रीकांत, आदर्श श्रीवास्तव, मंयक दुबे  सुरेश पेरे सहित अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में दल्ली मांइस में दोनों डंपर का पूजा-अर्चना कर दल्ली व राजहरा के खदान में उत्पादन में सहायक रूप से कार्य करने के लिए रवाना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news