धमतरी

अवैध रेत परिवहन-खुदाई में लगी गाडिय़ों को रोक ग्रामीणों का प्रदर्शन
15-Mar-2023 3:36 PM
अवैध रेत परिवहन-खुदाई  में लगी गाडिय़ों को रोक ग्रामीणों का प्रदर्शन

परखंदा रेत खदान से चेन माउंटेन सहित तीन वाहनें जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 मार्च।
रेत खदान से नियम विरूद्ध हो रहे उत्खनन के खिलाफ एकजुट होकर ग्रामीण सडक़ पर उतरे और परिवहन एवं खुदाई में लगी वाहनों को रोक जमकर प्रदर्शन किया। शिकायत पर मौके में पहुंचे खनिज अधिकारी ने तीन वाहन को जब्त किया है। 
ग्राम पंचायत परखंदा में संचालित रेत खदान में तय नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से हो रहे रेत उत्खनन से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार रात को जमकर हंगामा किया। 

गुस्साये ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के संरक्षण में रात दिन मशीनों से रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। जिससे उन्हें दिन में चैन और रात में नींद आ रही है। रेत ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सडक़ पर उतरे ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 

शिकायत मिलने पर बुधवार को मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा ने एक चैन माउंटेन को जब्त कर पंचायत के हवाले किया तथा दो हाइवा को कुरुद मंडी में खड़ा कराया है। 

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी प्रशासन ने कुछ खदान में कार्रवाई की थी लेकिन क्षेत्र में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे लगता है कि रेत से तेल निकालने के इस गोरखधंधे में नेता अधिकारी सभी शामिल हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news