गरियाबंद

‘खेलो इण्डिया लघु केन्द्र’ अंतर्गत जिले में बॉलीबॉल प्रशिक्षक का होगा चयन वॉक इन इंटरव्यू 22 मार्च को
15-Mar-2023 3:38 PM
‘खेलो इण्डिया लघु केन्द्र’ अंतर्गत जिले में बॉलीबॉल प्रशिक्षक का होगा चयन वॉक इन इंटरव्यू 22 मार्च को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 मार्च ।
भारत सरकार, खेल मंत्रालय और युवा कार्य एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति पश्चात् खेलो इण्डिया योजनांतर्गत गरियाबंद जिले में बॉलीबॉल खेल के ‘‘खेलो इण्डिया लघु केन्द्र’’ प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके लिए अस्थायी रूप से 01 बॉलीबॉल प्रशिक्षक की आवश्यकता है। जिनको एकमुश्त मासिक मानदेय 25 हजार रूपये अधिकतम 3 लाख रूपये वार्षिक शासन के निर्देशानुसार प्रदाय किया जाएगा। 

इस हेतु योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू 22 मार्च 2023 को प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-02, द्वितीय सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन जारी तिथि से 21 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समय में जिला कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद कक्ष क्रमांक-09 में संपर्क कर आवेदन फॉर्म का प्रारूप प्राप्त कर प्रशिक्षक चयन हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षक की चयन के लिए योग्यता निम्नानुसार है। पहली वरीयता संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्टस फेडरेशन एसोसिएशन के तहत् मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो उसे मिलेगी।  

दूसरी वरीयता मान्यता प्राप्त एन.एस.एफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में पदक विजेता/विजेता टीम का हिस्सा हो, या खेलो इंडिया गेम्स में पदक विजेता/विजेता टीम का हिस्सा हो। तीसरी वरीयता नेशनल ए.यू.आई पास्ट चैम्पियनशिप में पदक विजेता/विजेता टीम का हिस्सा हो। चौंथी वरीयता मान्यता प्राप्त एन.एस.एफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी की हो उसे दिया जायेगा। व्हॉलीबॉल खेल के न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के प्रशिक्षक चयन हेतु आवेदनकर्ता अभ्यर्थी 22 मार्च 2023 को निर्धारित समय में कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-02, द्वितीय सभा कक्ष में अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं व्हॉलीबॉल खेल से संबंधित उपलब्धि का प्रमाण पत्र के मूल प्रति सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेगा। आवश्यकतानुसार व्हॉलीबॉल खेल का कौशल परीक्षण भी अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ सम्पूर्ण दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति साथ लेकर आयेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मो. 6261590400 से संपर्क कर सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news