धमतरी

डॉक्टरों ने मरीजों को दी ग्लूकोमा की जानकारी
15-Mar-2023 3:39 PM
डॉक्टरों ने मरीजों को दी ग्लूकोमा की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 मार्च।
सिविल अस्पताल कुरूद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न के निर्देशानुसार नेत्र विभाग सिविल अस्पताल कुरूद में मरीजों को ग्लूकोमा बीमारी की दी जानकारी दी गई।

इस बारे में विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. क्षितिज साहू ने बताया कि कुरुद हास्पिटल में  विश्व ग्लाकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसके तहत मोतियाबिंद के 15 केस ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी रिफर किया गया । उन्होंने बताया कि  आँखों पर दबाव पडऩे की वजह से ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुचता है ,जिसकी वजह से धीरे- धीरे आँखों की रौशनी कम होने लगती है ,इसी स्थिति को ग्लाकोमा व काला मोतिया कहा जाता है, इनके लक्षण सर में दर्द ,बार-बार चश्मे का नम्बर बदलना ,दृष्टि का दायरा सिकुडऩा ,40 वर्ष की उम्र से इस बीमारी के होने की संभावना अधिक होता है ,परिवार में ग्लाकोमा होने,आँखों में चोट लगने तथा ब्लड प्रेशर वाले मरीजो की संभावना अधिक रहती है ,एक बार यदि आखो का ऑप्टिक नर्व (नस )सुख जाने के बाद कोई उपचार नहीं होता ,अगर सही समय पर आँखों की जाँच नही करवाएंगे तो ग्लाकोमा की वजह से आँखों की रौशनी हमेशा के लिए जा सकती है। 

आँखों की जाँच समय समय पर कराते रहना चाहिए ,सभी शासकीय हॉस्पिटल नेत्र रोग विभाग में निशुल्क जाँच सुविधा उपलब्ध है। 

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जेपी दीवान , चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमराज देवांगन, डॉ एनके कामडे, विकासखण्ड सहा. नेत्रदान अधिकारी डॉ लोमेश कुर्रे आदि  उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news