रायगढ़

रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने धूमधाम से मनाया होली मिलन
15-Mar-2023 3:40 PM
रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने धूमधाम से मनाया होली मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मार्च।
रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने रंग पंचमी पर रविवार को सावित्री नगर स्थित गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व संस्था के संरक्षक महावीर अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रितेश गोरख, योगेश मित्तल, घनश्याम आदित्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया गया। उसके बाद उपस्थित अतिथियों, कलाकारों व कालोनीवासियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। 

इस अवसर पर नृत्य-संगीत का भी रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जिसमें उपस्थित लोग थिरकते रहे। मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक महावीर अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नृत्य कला संस्थान से जुड़े कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था अपने गठन के बाद से ही सराहनीय कार्य कर रही है। इसके माध्यम से नवोदित कलाकारों मंच मिल ही रहा है, साथ ही कला के क्षेत्र में नए पौध भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने इसी तरह आगे भी लगातार प्रयास करते रहने और देश-विदेश में रायगढ़ व छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करते रहने की बात कही। उन्होंने पुनरू सभी को रंगपर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का यह पर्व आप सभी के जीवन में उमंग व उल्लास से भर दे।

कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ नृत्य कला संस्थान की ओर से मस्ती की पाठशाला में जुम्बा डांस का सेशन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें हेमंत चौहान, आशीष मानिकपुरी, बजरंग यादव, विक्की कर्ष, वीरेंद्र चौहान, हेमंत महंत, किस्मत चौहान शामिल हैं। अतिथियों ने इन्हें फूलमाला व मोमेंटो भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ के सुप्रसिद्ध कथक नृत्य आचार्य दिवाकर वासनिक, संस्थान के अध्यक्ष विकास राम, कोषाध्यक्ष हेमंत महंत, सहसचिव संपत चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष यादव, प्रतीक देवांगन सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news