मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अभिव्यक्ति एप और मूलभूत अधिकारों से अवगत हुईं महिलाएं
15-Mar-2023 4:11 PM
अभिव्यक्ति एप और मूलभूत अधिकारों से अवगत हुईं महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के द्वारा पुलिस लाइन आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति एप महिला सुरक्षा संबंधी योजनांतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम 13 से 19 मार्च का आयोजन पुलिस अधीक्षक अीआर कोशिमा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेष बरैया द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में निर्मला चतुर्वेदी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोंगापानी, अनामिका चक्रवर्ती, रीता सेन, शुभा मेथ्यू, प्रभावती, सीना विन्नी, वीरांगना श्रीवास्तव, पुलिस विभाग की महिला स्टाफ, सेंट्रल हॉस्पिटल आमाखेरवा की महिला स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी महिलाओं को अभिव्यक्ति एप जिसे महिला सुरक्षा हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विकसित किया गया है, की उपयोगिता के संबंध में बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के मोबाइल फोन में एप को डाउनलोड कर संकट के समय में इसका उपयोग किए जाने के संबंध में वृहद प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अलावे महिलाओं को कानून में प्राप्त मूलभूत अधिकार, लैंगिक उत्पीडऩ पॉक्सो एक्ट, क्षतिपूर्ति योजना, घरेलू हिंसा, छेडख़ानी, गुड टच-बैड टच इत्यादि के संबंध में बताकर उन्हें जागरूक किया गया एवं कार्यक्रम की साप्ताहिक रूपरेखा से अवगत कराया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news