मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लालपुर में आयोजित सत्संग व श्री राम कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु
15-Mar-2023 4:11 PM
लालपुर में आयोजित सत्संग व श्री राम कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु

मनेन्द्रगढ़, 15 मार्च। श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति मनेंद्रगढ़ एमसीबी द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर आश्रम प्रभारी महात्मा कांति बाई कथा वाचक के दिशा-निर्देश पर 3 दिवसीय सत्संग व राम कथा का आयोजन ग्राम पंचायत लालपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश व गुरू वंदना के साथ ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह एवं ग्रामीण ब्लाक उपाध्यक्ष मनोज चक्रधारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कथा वाचक महात्मा कांति बाई के द्वारा ज्ञानवर्धक श्री रामकथा, राम लीलाओं व श्री रामचरित मानस पर आधारित आत्म कल्याणकारी ज्ञान संदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की कथा समस्त कष्टों का निवारण कर व्यक्ति को उन्नति की ओर अग्रसर करती है। श्री राम कथा के श्रवण से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। प्रथम दिन प्रभु श्री राम की बाल लीला, इसके अगले दिन वनवास, शबरी मिलन, श्री राम के द्वारा अयोध्यावासियों को ज्ञान संदेश आदि कथा का

सुंदर वाचन किया गया। श्री राम कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत लालपुर के श्रद्धालु सपरिवार शामिल हुए। धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने मानव सेवा दल के राजूराम, महोदर राम, ओम प्रकाश, राजेंद्र सिंह, प्रेम लाल, राजेंद्र, हरिनाथ, गणेश सिंह, सुनीता रजक एवं समिति के बबुआ राम, वंश कुमार, प्यारे लाल पुरी, रेशम सिंह सिदार, लामू यादव, राम विश्वास, महेश मनू, भैया लाल, सम्पत होरी लाल, डोमन लाल, शांति, सीमा, चिंती बाई,  इन्द्रवती, गीता, लक्ष्मी दुबे, पिंकी, अंजू, अनुसुईया, वर्षा, सौभागिया, रोशनी सहित लालपुर सरपंच महेंद्र सिंह, ग्रामीण ब्लाक उपाध्यक्ष मनोज चक्रधारी व उप सरपंच अंजू चक्रधारी का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news