सरगुजा

सीएएफ जवान ने की पत्नी की हत्या, नदी में दफना दी थी लाश, गिरफ्तार
15-Mar-2023 7:20 PM
सीएएफ जवान ने की पत्नी की हत्या, नदी में दफना दी थी लाश, गिरफ्तार

3 साल तक प्रेम प्रसंग, माहभर पहले की थी शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,15 मार्च। सीएएफ जवान ने गला घोंटकर अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर मैनपाट मछली नदी में पत्थरों के बीच लाश को दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी पति सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि 3 साल तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद 1 माह पहले ही दोनों ने कोर्ट मैरिज शादी की थी। जवान ने अपनी पत्नी की हत्या किस कारण की, अज्ञात है।

जानकारी के मुताबिक मैनपाट के सुपलगा स्थित मछली नदी में बुधवार की दोपहर एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसकी पहचान की। 

युवती की हत्या कर शव नदी में दफनाया गया था। बताया जा रहा है कि सीएएफ के जवान ने 2 मार्च को ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या की और शव को दफन कर दिया था। हत्या के 4 दिन बाद उसने खुद थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सीएएफ जवान की पत्नी की खोजबीन में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम नवानगर निवासी युवती दिव्या गुलाब कुजूर (25 वर्ष) का मैनपाट के ग्राम सुपलगा निवासी सीएएफ जवान मनीष तिर्की के साथ 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सीएएफ जवान सुकमा में पदस्थ है। 

करीब महीनेभर पूर्व दोनों ने कोर्ट में जाकर विवाह किया था। इसी बीच 2 मार्च से अचानक युवती गायब हो गई। 6 मार्च को सीएएफ जवान ने कमलेश्वरपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सुकमा चला गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

इसी बीच बुधवार की दोपहर ग्राम सुपलगा स्थित मछली नदी की खोह में ग्रामीणों ने युवती की लाश का कुछ हिस्सा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान गुम युवती दिव्या गुलाब कुजूर के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसके पति सीएएफ जवान ने ही 2 मार्च को गला घोंटकर की थी। हत्या करने के बाद उसने शव को गांव से ही गुजरने वाली मछली नदी में पत्थरों के बीच दफन कर दिया था। पुलिस को गुमराह करने उसने खुद हत्या के 4 दिन बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news