सरगुजा

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने आधा दर्जन से अधिक दुकानें सील
15-Mar-2023 7:26 PM
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने आधा दर्जन से अधिक दुकानें सील

   कई दुकानदारों को नोटिस भी, जल्द पार्किंग व्यवस्था बनाने हिदायत   
 

  बेतरतीब पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान रखने से होता था जाम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मार्च।
शहर के अंदर बेतरतीब पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान बाहर निकाल कर रख जाने से आए दिन विभिन्न मार्गों पर लगे जाम को लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस पर अमल नहीं किए जाने और लगातार यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने पर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाने हुए बुधवार को नगर के सभी मार्गों में घूम-घूम कर कार्रवाई की। दुकानों के बाहर बेतरतीब पार्किंग और सामान बाहर निकाल कर बेचने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानों को नगर निगम  ने सील कर दिया। इसके साथ साथ कई दुकानों को नोटिस भी दिया गया है और हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द अपनी पार्किंग व्यवस्था बना ले। नहीं तो उन्हें भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि नगर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड, सदर रोड, ब्रह्म रोड, स्कूल रोड सहित कई मार्गो पर दुकानों व होटलों के बाहर बेतरतीब पार्किंग होने की वजह से जहां लगातार जाम की समस्या सामने आती रहती है, वहीं आम जनों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 
कई बार बैठक लेकर दुकान संचालकों को हिदायत भी दी गई थी की दुकानों के बाहर सामान निकालकर ना रखें और अपनी पार्टी व्यवस्था को सुदृढ़ करें। इसे लेकर कई बार नगर निगम और पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जाती रही है परंतु व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। 

हाल ही में नगर निगम ने ऐसे सभी संस्थानों को नोटिस देकर एक बार फिर हिदायत दी थी, लेकिन इस पर अमल नहीं करने पर आज नगर निगम सहित ट्रैफिक व पुलिस सहित प्रशासन की टीम ने शहर में घूम-घूम कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

आज दोपहर निगम द्वारा सबसे पहले पीजी कालेज के सामने संचालित अमृत तुल्य दुकान को सील किया। इसके बाद रिंग रोड पर एक दुकान, देवीगंज रोड में नारायण स्टोर व फिर गुदरी स्थित मिश्रा स्वीट्स को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान गुदरी चौक पर कुछ विवाद भी हुआ, जिसे पुलिस द्वारा संभाल लिया गया।

स्कूल रोड में वैरायटी पैलेस के साथ-साथ उससे लगी लगभग 5 से 6 दुकानों पर कार्रवाई कर उसे भी सील कर दिया गया। यहां भी कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी परंतु पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया। नगर निगम के पीछे स्थित पंचशील स्वीट्स में भी बेतरतीब पार्किंग की वजह से लग रहे जाम को लेकर उसे भी सील करने की कार्रवाई की गई।

23 दुकानों को कार्रवाई का नोटिस
बताया जा रहा है कि निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों के किनारे संचालित लगभग 23 दुकानों को कार्यवाही के लिये नोटिस दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर संचालित दुकानों होटलों के संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि अपनी पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करें इसके साथ-साथ दुकान के बाहर सामान निकाल कर बेचे जाने पर आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी।

बैंकों को भी मिला नोटिस
शहर में संचालित विभिन्न बैंकों जिनके सामने बेतरतीब पार्किंग की जाती है और लगातार जाम की समस्या वहां निर्मित होती है बैंकों के संचालकों वह मकान मालिकों को नगर निगम के द्वारा नोटिस दे दिया गया है। पार्किंग व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई भी कोताही बढ़ती गई या फिर आम जनों को आवागमन में किसी प्रकार की भी कोई परेशानी का सामना करना पड़ा तो ऐसे बैंकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

रिंग रोड पर भी हो रही लगातार कार्रवाई 
नगर में 11 किलोमीटर के रिंग रोड पर लगातार भारी वाहनों के खड़े रहने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आती रही है इसे लेकर पुलिस व यातायात विभाग के द्वारा रिंग रोड पर भी कार्रवाई पूर्व में की गई थी वर्तमान में भी लगातार रिंग रोड पर यातायात विभाग की कार्रवाई जा रही है। हालांकि अभी भी रिंग रोड पर कहीं ना कहीं भारी वाहनों का खास तौर पर शाम के समय जमावड़ा देखा जाता है। इसे लेकर पुलिस को और सख्त होना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news