बलरामपुर

हाट-बाजार क्लिनिक में बढ़ाएं ओपीडी की संख्या -कलेक्टर
15-Mar-2023 7:51 PM
हाट-बाजार क्लिनिक में बढ़ाएं ओपीडी की संख्या -कलेक्टर

बलरामपुर,15 मार्च।जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर विजय दयाराम के. ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, जांच, टीकाकरण व उनके संस्थागत प्रसव की जानकारी ली, तथा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बच्चों के जन्म से लेकर पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा की तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय नियंत्रण, कुष्ठ रोग, मोतियाबिंद आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए की जिले के दूरस्थ एवं पहुँच विहीन क्षेत्रों में निवासरत लोगों एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के रिक्त पदों और भर्ती के प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाये जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी हैं, तथा रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

कलेक्टर ने मातृत्व स्वास्थ्य वंदना योजना की समीक्षा करते हुए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, ब्लड बैंक, आयुष्मान कार्ड, मोतियाबिंद ऑपरेशन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य रैंकिंग में सूचकांक के आधार पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य करें, इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सकों द्वारा स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्क्रीनिंग तथा बच्चों के जांच की जानकारी लेते हुए दवा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए चिन्हांकित मरीजों की जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप चिन्हांकित मरीजों का उपचार करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिलिक योजना की विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करते हुए, जिले में संचालित बाजारों की संख्या, चिन्हांकित हाट-बाजारों में लगाये गए कैम्प की जानकारी, कुल उपचारित मरीजों की संख्या, दवा वितरण की जानकारी, रेफर किये गये मरीजों की जानकारी तथा हाट-बाजार योजना में संलग्न एम्बुलेंस की जानकारी लेते हुए चिन्हांकित हाट-बाजारों में क्लिनिक के माध्यम से ओपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये तथा संबंधित अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीम समय पर चिन्हांकित हाट-बाजारों में पहुंच कर क्लिनिक लगायें इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए साप्ताहिक प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, डीपीएम राजीव रंजन मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवि लिंकन बड़ा, प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर.बी. प्रजापति सहित समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीपीएम सहित सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news