बलरामपुर

बाघ की दहाड़ से घंटों जाम रहा नेशनल हाईवे
15-Mar-2023 8:01 PM
बाघ की दहाड़ से घंटों जाम रहा नेशनल हाईवे

वन विभाग ने की गर्भवती होने की पुष्टि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 15 मार्च।
जिला मुख्यालय बलरामपुर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित औराझरिया के पास जंगल की ओर से बाघ दहाड़ता हुआ पहुंच गया, जिससे अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा।

पखवाड़ेभर से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विचरण कर रहे बाघ के मादा  होने व गर्भवती होने की वन विभाग ने पुष्टि की है। गर्भवती होने से बाघ को तेज दौड़ पाने में परेशानी हो रही है।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि जंगल से निकलते हुए मुख्य मार्ग पर बैठा रहा, जिससे आने जाने वाले वाहन के पहिए थम गए और लगभग आधा किलोमीटर में सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हो गए और लोग भयभीत होकर वाहन के अंदर ही बैठे रहे। सूचना पाकर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम वहां पहुंची और किसी प्रकार बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा।

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र पिछले कई दिनों से बाघ विचरण कर रहा है। मंगलवार की शाम  अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे 343 के किनारे औराझरिया के पास बैठी देखी गई। बाघिन के बैठे होने से एनएच पर वाहनों के पहिए थम गए। पुलिस द्वारा लोगों को उधर से निकलने मना किया गया। वहीं करीब 2 घंटे तक बाघिन सडक़ किनारे बैठी रही। बाघिन के जाने के बाद आवागमन सुचारू हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news