सरगुजा

तीन दिनी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता
15-Mar-2023 8:12 PM
तीन दिनी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,15 मार्च। उदयपुर विकासखंड में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। 

हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजक एल्डरमैन खिरवार प्रसाद सिंह जो की उदयपुर सलका हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ हैं, टूर्नामेंट सिंगल्स एवं  डबल्स में खेला गया, जिसमे सिंगल्स 8 एंट्री आई वही डबल्स में 16 टीमों की एंट्री आई। उदयपुर से काफी लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

लीग मैच के बाद क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेला गया । सेमीफाइनल मैच में सिंगल्स में मन्ना वर्मा,मृगेष वर्मा,संजय बजरंगी और आनंद वर्मा के बीच खेला गया, जिसमें मृंगेश वर्मा द्वारा पहला स्थान प्राप्त किया वही डबल्स में फाइनल मैच मैं उपविजेता सौरभ अग्रवाल एवम गजानंद सिंह रहे, वही विजेता  अमन अग्रवाल राजेश बारी रहे। 

कमेटी में  मीमांसू सिंह, मृगेश वर्मा राजेश बारी, क्रांति रावत, जगदीश जायसवाल,राहुल चौधरी, अविनाश शुक्ला,मन्ना वर्मा,राजन श्रीवास्तव, कल्लू सोनी,संजय बजरंगी, मनीष यादव,अभिषेक गुप्ता, सोमू,राजेश दास,अमन अग्रवाल,बजरंग एवं अन्य लोगों द्वारा सफलता पूर्वक टूर्नामेंट करवाया गया।

सौरभ अग्रवाल एवं अमन अग्रवाल द्वारा उदयपुर एवं  लखनपुर  विकासखंड में जल्द इंडोर स्टेडियम बनवाने के लिए सभी से चर्चा कर जल्द शासन-प्रशासन से  मिलने की पहल की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news