कोण्डागांव

बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 9 लाख 59 हजार से अधिक लोन लेकर किया ट्रांजैक्शन, प्रार्थी ने पुलिस में की शिकायत
15-Mar-2023 9:31 PM
बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 9 लाख 59 हजार से अधिक लोन लेकर किया ट्रांजैक्शन, प्रार्थी ने पुलिस में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 15 मार्च। विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरगांव का एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया। उनके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9 लाख 59 हजार रु से अधिक का लोन लेकर राशि आहरण कर लिया है। 

इस बारे में हितेश सिंह मांझी ने बताया कि मेरा मोबाईल 1 अप्रैल 2022 को गांव में ही गुम हो गया था। उक्त मोबाइल नंबर मेरे बैंक खाता से भी लिंक था। लगभग 11 माह बाद मैं जब बैंक गया और पैसे निकालने का प्रयास किया तो मुझे पता चला कि मेरा खाता होल्ड हो गया है।

इस संबंध में बैंक मैनेजर से पूछा तो उन्होंने बताया कि आपने लोन लिया है, और लोन की किश्त जमा नहीं करने के कारण ही खाते को होल्ड किया गया है। उक्त लोन के बारे में बैंक मैनेजर ने बताया कि किसी ने 9 लाख 58 हजार 299 रु लोन लिया गया था ।

हितेश मांझी ने बताया कि विश्रामपुरी स्टेट बैंक से मैंने 14 मार्च को अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला, तब मुझे जानकारी मिली किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 12 अप्रैल 2022 को मेरे खाता में 7 लाख 30 हजार रु जमा किया गया। उसी दिन 25-25 हजार तीन बार कुल 75 हजार रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर भी किया गया है। फिर 13 अप्रैल 2022 को 2 लाख रुपए ट्रांसफर किया, 14 अप्रैल को भी 2 लाख रु ट्रांसफर किया गया । एडीजे पश्चात 8 अप्रैल 2022 से 8 फरवरी 2023 तक मेरे खाता में 9 लाख 65 हजार 1 सौ 27 रु आया और 9,59,299 रु निकाला भी जा चुका था। जैसे ही मुझे महसूस हुआ मैं ठगी का शिकार हो रहा हूँ, मैंने तत्काल विश्रामपुरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया। साथ ही मेरे बैंक खाते का स्टेटमेंट भी संलग्न कर दिया है। 

केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि विश्रामपुरी थाने में प्रार्थी ने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके बैंक खाते से राशि आहरण करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया है। फिलहाल साइबर क्राइम की इस घटना को गंभीरता से लेते आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news