कोण्डागांव

केशकाल की बेटी डॉ. आस्था जैन ने नीट स्नातकोत्तर में बनाया स्थान, दी बधाई
15-Mar-2023 9:33 PM
केशकाल की बेटी डॉ. आस्था जैन ने नीट स्नातकोत्तर में बनाया स्थान, दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 मार्च।
  नीट स्नातकोत्तर 2023 में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम इन मेडिकल साइंसेज द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में केशकाल की बेटी व एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. आस्था जैन ने 1776वां रैंक हासिल कर केशकाल समेत समूचे कोंडागांव जिले का नाम रौशन किया है। आस्था की इस उपलब्धि पर उनके रिश्तेदारों, परिजनों व नगरवासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

गौरतलब है कि नीट पीजी 2023 की परीक्षा के लिए देश भर में तकरीबन 2.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यह परीक्षा विगत 5 मार्च को हुई थी, जिसमें केशकाल के व्यवसायी नरेंद्र जैन की बेटी डॉ. आस्था जैन ने भी हिस्सा लिया था। आस्था ने अपने दूसरे प्रयास में 1776वां रैंक हासिल किया है। 

इस सम्बंध में ‘छत्तीसगढ़’ से खास बातचीत में डॉ. आस्था ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केशकाल के सरस्वती शिशु मंदिर में की है। 2016 में डॉ. आस्था ने नीट की परीक्षा में 1441वां रैंक हसिल कर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर में प्रवेश लिया था। वर्ष 2022 में डॉ. आस्था ने पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर से बतौर गोल्ड मेडलिस्ट एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर की उपाधि पाई थी। इसके बाद से वह केशकाल में ही रहते हुए ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से नीट पीजी की तैयारियों में जुट गई थीं। 

डॉ. आस्था ने बताया कि बचपन से मेरा सपना था कि मैं एक डॉक्टर के रूप में समाज की सेवा करूँ। अब मेरा सपना पूरा हो गया है। इसके लिए मैं अपने माता पिता, दादा दादी एवं पूरे परिवार के साथ साथ सभी शिक्षकगण को धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि इन्हीं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के परिणास्वरूप मुझे यह उपलब्धि मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news