बस्तर

कलेक्टर ने किया बास्तानार विकासखंड में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण
15-Mar-2023 9:37 PM
कलेक्टर ने किया बास्तानार विकासखंड में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण

जगदलपुर, 15 मार्च। बुधवार को कलेक्टर चंदन कुमार ने बास्तानार विकासखंड में संचालित विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण  किया। 

उन्होंने बास्तानार के समीप बन रहे रेस्ट हाउस, ईरपा के देवगुड़ी, मुतनपाल के स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान में राशन की उपलब्धता, अमृत सरोवर के कार्य, बड़े किलेपाल में संचालित आईटीआई भवन व अन्य भवन के विकास कार्यों और कोड़ेनार में निर्माणधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने देवगुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कर परिसर में सौदर्यीकरण व वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर इसके उपरांत अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थित  मुतनपाल पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां  पहुंचे कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही सेवाओँ, बाह्य रोगी की पंजी, मरीजों की दी जाने वाली दवाईयों, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सक और स्टाफ की जानकारी ली। उपचार के लिए पहुंचे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुतनपाल में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर चावल की बोरी में अनाज की मात्रा का तौल करवाया और सेल्समैन से राशन के भंडारण की जानकारी भी ली। उन्होंने पीडीएस  दुकान के समीप स्थित पंचायत के खाली भवन को उचित मूल्य की दुकान हेतु उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मांढर नदी के समीप निर्माण किए जा रहे अमृत सरोवर के कार्य का अवलोकन किया। सरोवर के बंड में शहतूत के पौधों का रोपण और अरहर के बीजों का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बड़े किलेपाल में संचालित आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था में पढ़ाई कर रहे बच्चों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए इनके शीघ्र निराकरण की बात कही। कलेक्टर ने भवन में विद्युतीकरण के कार्य का अवलोकन कर परिसर को सुरक्षित करने हेतु घेराव करने, निर्माणधीन अन्य भवनों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत कोड़ेनार में तैयार की जा रही रीपा प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। इस दौरान रीपा के लिए निर्माण की जा रही शेडों का निरीक्षण कर मशीनरी की स्थापना, कार्य करने वाली महिला समूहों का प्रशिक्षण, परिसर के अन्य विकास कार्य को 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। रीपा के अंतर्गत महिला समूह द्वारा कोदो का प्रसंस्करण कर रही सदस्यों से कलेक्टर ने की चर्चा। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी तोकापाल ऋतूराज बिसेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी, प्रभारी तहसीलदार कैलाश पोयम, सीईओ जनपद आर के कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news