जशपुर

लोरोघाट में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, फंसे चालक-परिचालक को पुलिस ने निकाला बाहर
15-Mar-2023 9:45 PM
लोरोघाट में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, फंसे चालक-परिचालक को पुलिस ने निकाला बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 15 मार्च। देर रात लोरोघाट जशपुर में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने फंसे चालक-परिचालक को बड़ी मशक्कत से सकुशल बाहर निकाला, और जिला अस्पताल पहुंचाया।

पेट्रोलिंग के दौरान लोरो घाट जशपुर में दुर्घटना ग्रस्त ट्रक जिसमें वाहन चालक सुमित गजवी नागपुर महाराष्ट्र, व ट्रक क्लीनर में फंस गए थे। हाइवे पेट्रोल एवं दुलदुला पुलिस की टीम द्वारा रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार प्रयास करते हुए गैस कटर से वाहन को काटकर सकुशल बाहर निकाला और इलाज के शासकीय देवशरण जिला अस्पताल जशपुर पहुँचाया गया। जहाँ घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा 19 सितंबर 2020 को जिला पुलिस जशपुर हेतु हाईवे पेट्रोल वाहन प्रदाय उपरांत जशपुर पुलिस द्वारा लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा  थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में हाईवे पेट्रोल का संचालन  किया जा रहा है।

हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित  ग्रामों  में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके  तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित  किया जाता रहा है।  हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल  99  हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त  घायलों को  उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।

उल्लेखनीय है कि हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा लगातार 24 घंटे पेट्रोलिंग करते हुए हाइवे में यातायात बाधित होने पर तुरंत मौके पर पहुंच यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के अलावा हाइवे में, लोरो घाट जैसे अतिदुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त, हाइवे में अन्यत्र भी वाहन दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम पहुंच कर घायलों का प्राथमिक उपचार कर नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँचाकर घायलों की सहायता करते हुए, उनके परिजनों को खबर दी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news