बेमेतरा

सर्वहारा वर्ग के विकास और उत्थान करने वाला ऐतिहासिक बजट-अंजलि
15-Mar-2023 9:49 PM
सर्वहारा वर्ग के विकास और उत्थान करने वाला ऐतिहासिक बजट-अंजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 15 मार्च। नवागढ़ जनपद पंचायत जनपद अध्यक्ष अंजलि मारकंडे ने भूपेश सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वहारा वर्ग के विकास और उत्थान करने वाला ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि किसान का बेटा जब मुख्यमंत्री बनकर जनकल्याण की योजनाएं बनाते हैं, तब सभी के हितों का ध्यान रखा जाता है।

भूपेश बघेल की नरवा गरवा घुरवा बारी जैसी योजना का पूरे देश में डंका बज रहा है, आज किसानों और गरीबों के बच्चे के लिए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण, ग्रामीण आवास के लिए 3238 करोड़ रुपए, प्रदेश में खेती का रकबा बढ़ा, धान की खेती बढ़ी और धान बेचने वालों किसानों की संख्या 23 लाख 45 हजार हो गई। निराश्रित वृद्धा विधवा महिलाओं को मासिक पेंशन 350 से बढ़ाकर 500 किया गया। आंगनबाड़ीकार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल के माध्यम से लोगों के रुपये की बचत हुई। गौठानों में गोबर की खरीदी में पूरे देश में नंबर 1 है।

अंजलि ने कहा कि किसानों को न्याय देने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच का परिणाम है। पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ राज्य का डंका बज रहा है। आज किसानों को धान का भरपूर दाम और भूमिहीन मजदूर को प्रति वर्ष 7000 प्राप्त होने से किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के साथ मजबूती भी मिली।

भूपेश बघेल सरकार ने बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news