बलौदा बाजार

बलौदाबाजार की इंदु द्वारा लिखित सोनाखान के सपूत शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से प्रकाशित
15-Mar-2023 9:51 PM
बलौदाबाजार की इंदु द्वारा लिखित सोनाखान के सपूत शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से प्रकाशित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 15 मार्च। बलौदाबाजार जिले की इंदु वर्मा द्वारा लिखित सोनाखान के सपूत शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से प्रकाशित किया गया।

जिले के ठेलकी गांव की इंदु वर्मा की लिखी पुस्तक सोनाखान के सपूत शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा का राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के तहत चयन हुआ है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की मेंटरशिप योजना अंतर्गत (उदीयमान,युवा और प्रतिभाशाली लेखक)द्वारा तैयार की गई पुस्तक माला का प्रथम अंश है, इस योजना में देश में पढऩे लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने और भारत व भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने की परिकल्पना की गई है।

इस योजना को वर्ष 2021-22 के दौरान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यान्वयन एजेंसी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के साथ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया था। इस पुस्तक माला के अंतर्गत प्रकाशित पुस्तकें भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर आधारित है,जिनमें स्वतंत्रता  संग्राम में भूमिका निभाने वाले अल्पज्ञात नायकों व अज्ञात और विस्मृत स्थानों को कथा कथेत्तर जीवन चरित आदि शैलियों में प्रस्तुत किया गया है।

समस्त 22 अधिकारिक भारतीय भाषाओं व अंग्रेजी में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 16,000 प्रतिभागियों में इस योजना के तहत देश में चुने गए 75 लेखकों को अपनी मूल चयनित पुस्तक के प्रस्ताव को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा छात्रवृत्ति सहयोग सहित प्रतिष्ठित लेखकों और  विषय विशेषज्ञों द्वारा  मार्गदर्शित किया गया। 

जहां  साहित्य अकादमी, भारत [45] द्वारा अंग्रेजी साहित्य में पहला युवा पुरस्कार, एसोसिएशन फॉर रिकॉर्डेड साउंड कलेक्शंस द्वारा ऐतिहासिक अनुसंधान पुरस्कार में उत्कृष्टता से सम्मानित और बर्लिन इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस स्टडी द्वारा विजिटिंग फेलोशिप प्राप्त विक्रम संपत ने बधाईयाँ के देते हुए ऑटोग्राफ भी माँगा।

योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लेेखक को  छ: माह तक  प्रतिमाह 50,000 रूपये सहित पुस्तक के कीमत का 10 प्रतिशत रायल्टी आजीवन मिलेगा, उपरांत निदेशक,राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत नेहरू भवन,5 इंस्टीट्यूशनल एरिया,फेज-द्यद्य बसंत कुंज,नई दिल्ली-110070 द्वारा,155 रूपये कीमत निर्धारित कर प्रकाशित किये गये हैं। साक्षर भारत में शिक्षिका और किसान अशोक वर्मा की 23 वर्षीय बिटिया इंदु वर्मा स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद वर्तमान में भाटापारा पालिटेक्निक कॉलेज में अंशकालिक शिक्षिका के रू कार्यरत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news