बलौदा बाजार

महुआ शराब एवं 300 किलो महुआ लाहन जब्त, 2 गिरफ्तार
15-Mar-2023 9:52 PM
महुआ शराब एवं 300 किलो महुआ लाहन जब्त, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 मार्च। आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापामार कर 31 बल्क लीटर से अधिक का महुआ शराब एवं 300 कि.ग्रा.महुआ लाहन जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा 14 मार्च को गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के मोहतरा में अवैध मदिरा की सूचना पर देवप्रसाद (61 वर्ष) मोहतरा के मकान की तलाशी लेने पर 10 ली. महुआ शराब एवं 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क,च), 34(2), 59(क) का प्रकरण कायम जेल दाखिल किया गया।

इसी तरह टेमरी में भोलाराम साय (38 वर्ष) के मकान की तलाशी लिये जाने पर 17.92 ली मदिरा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।

 इसी प्रकार ग्राम चांटीपाली में कमल ओगरे (37 वर्ष) के मकान की तलाशी लिये जाने पर 4 ली महुआ शराब एवं 100 कि.ग्रा. महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,च) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news