दन्तेवाड़ा
वार्डों में विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
15-Mar-2023 9:53 PM

बचेली, 15 मार्च। बुधवार को नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में अधोसरंचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं पीसीसी सदस्य छविन्द्र कर्मा ने किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि हमने सभी वार्डों का भूमिपूजन वार्डवासियों के हाथों से कराया, जिससे वार्ड वासियों को भी पता रहे हमारी सरकार जनहित में जिले के लिए कितना काम कर रही है।
इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, कंाग्रेस जिला महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, मनोज साहा, संजीव साव, सभी पार्षद गण व कांग्रेसी कार्यकर्ता व वार्डवासियो की मौजूदगी रही।