धमतरी

लोक नृत्य युवा महोत्सव में सायकल राईडर योगेश मरकाम हुए सम्मानित
16-Mar-2023 2:38 PM
लोक नृत्य युवा महोत्सव में सायकल राईडर योगेश मरकाम हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 मार्च।
सिहावा की धरती ने अपने गोद में अनगिनत प्रतिभाओं को जन्म दिया है, इनमें से कुछ प्रतिभाएं ऐसे हैं कि उनके कार्यों को देखकर सुनकर लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे ही एक युवा धमतरी जिला के नगरी सिहावा क्षेत्र के सुदूर गांव लिखमा से निकलकर पूरे भारत के 29 राज्यों को साइकिल से घूम कर सबको चकित कर दिया। किसान परिवार में पले बढ़े प्रतिभावान युवक का नाम योगेश मरकाम है जो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 

आदिम लोक नृत्य युवा महोत्सव जिला धमतरी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय ऐतिहासिक रेला पाटा नृत्य का आयोजन विगत 25 एवं 26 फरवरी 2023 को जिला मुख्यालय धमतरी में किया गया।

प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत शासन अरविंद नेताम, विशिष्ट अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू, इनके अलावा सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश महासचिव विनोद नागवंशी, प्रदेश सचिव सर्व आदिवासी समाज जयपाल ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष परते, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाव अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा कंदर्प राज सिदार, आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम उपस्थित थे।
 

योगेश मरकाम को साइकिलिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि योगेश छत्तीसगढ़ के पहले सायकल राईडर, ऑल इंडिया साइकल राईडर इसके साथ ही भारत की टॉप 5 सायकल राईडर में से एक माने जाते हैं। योगेश के इस कार्य से पिता चैतराम मरकाम, माता अनिता मरकाम बहुत खुश हैं।
 

साथ ही इस उपलब्धि के लिए कार्यक्रम के संरक्षक जीवराखन, आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, दोस्तों में मनीष मरकाम, रिकॉर्ड होल्डर भानुप्रताप कुंजाम, फलेन्द्र मंडावी, रोहित कोमर्रा, दिलेश निषाद, प्रताप मरकाम, अशकरण मरकाम, मनोज नेताम, भूपेंद्र, युवराज, समाज के साथ ही पूरे गांव वालों ने योगेश को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news