महासमुन्द

सुघ्घर पढ़वइया योजना, प्राथमिक शाला करनापाली का आंकलन
16-Mar-2023 2:44 PM
सुघ्घर पढ़वइया योजना, प्राथमिक शाला करनापाली का आंकलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 मार्च।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सुघ्घर पढ़वइया योजना के अन्तर्गत महासमुंद जिले के बसना विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली का आंकलन किया गया। इस योजना के तहत विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए थर्ड पार्टी का आंकलन के साथ-साथ समस्त दक्षताओं व ज्ञान को प्राप्त करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। 

सुघ्घर पढ़वइया के अंतर्गत थर्ड पार्टी आकलन करने के पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय का आकलन किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में जिला स्तर से आंकलन टीम डाइट की टीम एवं संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे, वारिश कुमार, इंंदल पटेल, भूपेश पाढ़ी, सुरेश प्रधान के द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं से वैकल्पिक प्रश्न पूछकर, ब्लैक बोर्ड से लेखन करा तुलनात्मक गतिविधियों का आंकलन किया गया। अक्षर ज्ञान सुघ्घर पढ़वइया के अन्तर्गत थर्ड आंकलन किया गया। इस आंकलन में विकास खण्ड बसना के विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया, बीआरसी ललित देवता, शिक्षक विरेंन्द्र कर,ग्राम प्रमुख सरपंच एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों आदि उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news