धमतरी

छिपली गौठान में चूजा, बकरी शेड, चारा भंडारण के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति
16-Mar-2023 3:01 PM
छिपली गौठान में चूजा, बकरी शेड, चारा भंडारण के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति

आंगनबाड़ी केन्द्र और पीडीएस सेंटर का भी किया औचक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी/नगरी, 16 मार्च।
बुधवार को नगरी विकासखण्ड के आदर्श गौठान छिपली का कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने स्थल निरीक्षण किया, जहां पर वे पूरे गौठान का सघन निरीक्षण करते हुए प्रत्येक इकाई में चल रही गतिविधियों से अवगत हुए। उन्होंने छिपली के गौठान में तैयार की गई वर्मी खाद का निरीक्षण किया। पूर्ण गुणवत्ता के साथ तैयार की गई वर्मी खाद की कलेक्टर ने सराहना की तथा इसी तरह आगे भी गुणवत्ता कायम रखने की बात कहते हुए समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया।

इसके बाद कलेक्टर ने गौठान में विकसित की गई सामुदायिक बाड़ी में नैपियर घास और वहां तैयार की गई विभिन्न प्रकार की सब्जियां की नर्सरी का अवलोकन किया। साथ ही मुर्गी शेड, मछलीपालन और बकरी पालन का काम देखा। समूह की अध्यक्ष दुर्गेशनंदिनी साहू ने मुर्गी के चूजों के लिए पृथक शेड और बकरी शेड की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने तात्कालिक रूप से स्वीकृत करने के निर्देश जनपद सी.ई.ओ. को दिए। 

इसी तरह कलेक्टर के पूछे जाने पर समूह की अन्य महिलाओं ने 1600 बोरी वर्मी खाद का भुगतान नहीं होने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत राशि जारी के निर्देश सी.ई.ओ. को दिए। साथ ही चारा भण्डार के लिए भी पृथक शेड के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उन्होंने उक्त गौठान की सामुदायिक बाड़ी में उत्पादित होने वाली सब्जियों को आसपास के आंगनबाड़ी केन्द्रों और आश्रम-छात्रावासों में सप्लाई करने के भी निर्देश सी.ई.ओ. को दिए।

इसके पहले, कलेक्टर श्री रघुवंशी ने ग्राम छिपली के आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां रसोई कक्ष में तैयार किए जा रहे खाद्यान्न की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने छिपली के पीडीएस सेंटर में जाकर राशन वितरण का मुआयना किया। कलेक्टर ने पीडीएस सेंटर से वितरित सामग्रियों की गुणवत्ता का भी मौके पर निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से समस्या पूछी, जिस पर ग्रामीणों ने सही मात्रा में खाद्यान्न मिलने की बात कही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news