धमतरी

सोरिद वार्ड के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी बुझाने में जुटी
16-Mar-2023 3:02 PM
सोरिद वार्ड के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी बुझाने में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मार्च।
शहर के सोरिद वार्ड के बागतराई रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड (कचरा डंप सेंटर) में आगजनी की घटना हो गई। लगभग 300 मीटर लंबे -चौड़े एरिया में बड़ी तादाद में कचरा डंप है।

यहां से आग की लपटें देख लोगों ने इसकी सूचना निगम के फायर ब्रिगेड अमले को दी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों का कहना है कि आगजनी की घटना को रोकने के लिए नगर निगम धमतरी द्वारा मणिकंचन केंद्र में पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। 3 साल पहले भी यहां आगजनी की घटना हो चुकी है।

शहर के सोरिद वार्ड के बागतराई रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में रात से लगी आग को जैसे तैसे रात को काबू किया गया, लेकिन कचरे के ढेर में आग सुलगती रही। कई स्थानों से उठ रहे धुंए और आग को कंट्रोल करने गुरूवार को सुबह फिर से प्रयास किया गया। निगम की एक फायर ब्रिगेड गाड़ी और पानी टैंकर कई फेरे लगाती रही। फायर ब्रिगेड के फायरमैन शितेश्वर, नरेश शिंदे सहित अन्य मौजूद थे। आगजनी की घटना के बाद आसपास के रहवासी कचरे के जलने की दुर्गंध से खासे परेशान हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news