धमतरी

वार्षिक अधिवेशन में पिंजरा समाज की प्रतिभा सम्मानित
16-Mar-2023 3:38 PM
वार्षिक अधिवेशन में पिंजरा समाज की प्रतिभा सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 मार्च।
छत्तीसगढ़ हिन्दू पिंजरा केशरिया वैश्य समाज के वार्षिक अधिवेशन में समाजिक प्रकरणों का निराकरण एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा निपटाने के बाद समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ हिन्दू पिंजारा समाज कबीर कुटी पारागांव, नवापारा में सद्गुरु कबीर साहब की पूजा अर्चना के साथ दो दिवसीय समाजिक अधिवेशन प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रेखचन्द लौतरे ने बताया कि सदियों से अपने पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े पिंजरा समाज की नई पीढ़ी को अब शिक्षा को हथियार बनाकर आगे बढऩा होगा। इसमें युवा वर्ग एवं मातृशक्ति को अहम भूमिका निभानी होगी, तभी हम समाज के मुख्य धारा मे शामिल हो सकते हैं। 

अधिवेशन के प्रथम दिन समाज के विकास एवं उन्नति सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर विभिन्न सामाजिक समस्याओं का निराकरण किया गया। कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय की जानकारी दी गई। दूसरे दिन समाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक स्तर को बढ़ाने पर जोर देते हुए राजधानी में भव्य समाजिक भवन बनने शासन से पत्राचार करने का संकल्प पारित किया गया। 

इस मौके पर उपाध्यक्ष रविकुमार साखरे संतोष चौधरी, सचिव खिलेंद्र नागरिया, मुरारीलाल लौतरे, दिलीप केशरवानी, खोरबाहरा चौधरी, नारायण, चेतन साखरे मुरारी लौतरे, अशोक केशरवानी, देवेन्द्र, अखिलेश आमदे, सनत चौधरी, लक्ष्मीकांत, शोभाराम डोंगरे, गजेंद्र खंडेल, संतराम भिलेपरिया, जगदीश, अशोक साखरे, अरुण आमदे, निर्मला बाई, मनीषा साखरे, मीना डोंगरे सहित समाज के महिला पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news