बालोद

ड्राइवर के घर पहुंचा हेल्पर, शराब पीकर की गलत हरकतें फोन पर सूचना पाकर पति पहुंचा, हो चुकी थी पत्नी की हत्या, नगदी भी गायब
16-Mar-2023 3:46 PM
ड्राइवर के घर पहुंचा हेल्पर, शराब पीकर की गलत हरकतें  फोन पर सूचना पाकर पति पहुंचा, हो चुकी थी पत्नी की हत्या, नगदी भी गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 मार्च।
बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की खबर सामने आ रही है। महिला का नाम नेहा (25) है। पूरी घटना ग्राम कोटरा की है। 

मृतक महिला का पति ट्रक ड्राइवर है और जब वह घर में नहीं था तो उसका हेल्पर शराब पीकर घर आया था, जिसकी शिकायत फोन पर पत्नी ने पति को से की थी। जब पति अपने घर पहुंचा तब तक महिला की हत्या हो चुकी थी। 
महिला का पति गिधाली माइंस से रायपुर गया हुआ था घटना के समय मृतिका का ससुर रिखीराम सिन्हा सिंचाई विभाग में ड्यूटी पर थे और उसकी सास मनरेगा में काम करने गई हुई थी। हेल्पर का नाम महेश उर्वशा बताया जा रहा है हत्या के बाद पुलिस के कहने पर जब आलमारी खंगाली गई तो पैसे भी गायब हैं, जिसमें लगभग 30 हजार रुपए बताया जा रहा है।
 

क्राइम सीन को किया गया सील
हत्या की वारदात के संदर्भ में जब लोहारा थाना प्रभारी धूल सिंह पट्टाबी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम अभी लास्ट तक पहुंचे ही नहीं हैं क्राइम सीन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी भिलाई फॉरेंसिक टीम को दे दी गई है। भिलाई से टीम निकल चुकी है और उसके घटनास्थल पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है और क्राइम सीन को पूरी सुरक्षा के साथ बंद कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, महिला की चार साल की बेटी आंगनबाड़ी में पढ़ती है। वारदात के दौरान वह भी घर में नहीं थी। इसके अलावा एक छोटा बेटा है। फिलहाल घटना स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। भिलाई से फॉरेंसिक टीम पहुंचने वाली है। मृतिका के पति डोमेंद्र सिन्हा ने बताया कि मैं माल लेकर रायपुर गया हुआ था, जब मैं अर्जुंदा पहुंचा था तब मेरी पत्नी का फोन आया कि हेल्पर आया हुआ है, और शराब पिया हुआ है, जिसके बाद मैंने उसे फोन पर वापस जाने को कहा घर जाने के बाद उसका हेल्पर फिर से उसके घर आया फिर उसकी पत्नी ने फोन लगाया था, जहां पर उसके पति ने जल्दी आने की बात कही और जब उसका पति जल्द ही घर पहुंच गया तब तक उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी।

जबरदस्ती करने की कोशिश में हत्या
भिलाई से पहुंचे क्राइम की टीम ने आशंका व्यक्त की है कि गले दबाने से महिला की मृत्यु हुई है। जबरदस्ती करने की कोशिश अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जा रही थी, महिला ने इसका विरोध किया तो हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना के दौरान घर पर महिला अकेली थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news