धमतरी

शिक्षक विदाई एवं सम्मान समारोह
16-Mar-2023 3:50 PM
शिक्षक विदाई एवं सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 मार्च।
विकासखंड नगरी के वनांचल संकुल खल्लारी में शिक्षक विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

शिक्षक का पद कितना गरिमामय पद है। कुछ शिक्षक ऐसे होते हैं जिनके व्यक्तित्व से समाज व शिक्षक समुदाय भी प्रभावित होकर उनका अनुसरण करने लगते हैं। अपनी लगन और मेहनत से विद्यालय स्टॉफ को अपना परिवार जैसा मानने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए आदर्श शिक्षक लोमेश अडील, पंचराम मरकाम,चंदन सिंह ठाकुर,कुम्भकरण ध्रुव, ललतू मरकाम (प्रधान पाठक प्राथमिक शाला) जो अपनी लम्बी सेवा इस संकुल खल्लारी वनांचल क्षेत्र में देकर पदोन्नति होने से अन्य जगह जाने पर शाला स्टाफ द्वारा यादगार विदाई समारोह रखा गया।

जिसमें विशेष अतिथि उमेश देव जनपत सदस्य नगरी, प्रमोद कुंजाम युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष,फगनुराम परदे अध्यक्ष शाला समिति, महादेव मरकाम उपसरपंच, उर्मिला बाई, रायसिंह परदे,माधव राम मरकाम, कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनाथ ध्रुव संकुल प्राचार्य,सुरेंद्र देवांगन संकुल समन्वयक एवं संचालन ओमप्रकाश देव प्रधान पाठक मसुलखोई ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news