महासमुन्द

वाहन चालकों से वसूली करते 9 जवानों से एसपी ने कहा-सीधे लाइन हाजिर हो
16-Mar-2023 4:11 PM
वाहन चालकों से वसूली करते 9 जवानों  से एसपी ने कहा-सीधे लाइन हाजिर हो

सुबह बसना गढफ़ुलझर जाते समय स्वयं इसकी पड़ताल की थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद/ पिथौरा,16 मार्च। पटेवा थाना के सामने वाहन चालकों से खुलेआम अवैध वसूली करने वाले 2 प्रधान आरक्षक और 7 आरक्षकों को एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

लगातार एनएच 53 पर पटेवा थाना के सामने प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक वाहनों की जांच के नाम पर प्रधान आरक्षकों तथा आरक्षकों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। पुलिस जवान रोजाना सुबह वसूली करते फिर नहाने जाते थे। जन शिकायत पर एसपी ने इसे संज्ञान में लिया तथा सुबह बसना गढफ़ुलझर जाते समय स्वयं इसकी पड़ताल की।

मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह गढफ़ुलझर जाने निकले एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने पटेवा थाना के थोड़े आगे जाने के बाद अपनी गाड़ी रुकवाई तथा वहां से पैदल पटेवा थानों में समक्ष पहुंचे तथा अवैध वसूली का नजारा देखा। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने आरक्षक दानवीर, संजय सोनी, सुनील चंद्रवंशी, रामशरण पात्रे, राजेश दीवान, करण देवदास, नरेश जोशी, प्रधान आरक्षक बंसी लाल जांगड़े और झुमुक लाल हिरवानी को अवैध वसूली करते देख तत्काल लाइन अटैच किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसपी गढफ़ुलझर ईंट भ_े में हुए दुर्घटना का जायजा लेने जा रहे थे। उसी समय यह लोग थाने के सामने गाड़ी रोककर खुलेआम पैसा ले रहे थे। वहां के टीआई को एसपी ने बुलाकर फटकार लगाई।

हालांकि इस दौरान एसपी के समक्ष खड़े टीआई ने मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है कहकर पल्ला झाड़ लिया। थाना प्रभारी की जानकारी के बिना ये जवान किसके आदेश से गाड़ी रोक कर वसूली कर रहे थे, यह सवाल अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ को जानकारी दी है कि नेशनल हाईवे के थानों में इस तरह की वसूली की शिकायत लगातार मिल रही है।

 कल 2 प्रधान आरक्षकों और 7 आरक्षकों को लाइन अटैच के बाद पुलिस लाइन परसदा से सात नए जवानों को पटेवा थाना गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप है। महामसुंद में काफी लंबे समय बाद इस तरह की कार्रवाई हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news