धमतरी

पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर
16-Mar-2023 4:58 PM
पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 मार्च।
जनपद पंचायत कुरूद  के पंचायत सचिव परीविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की अपनी एक सूत्रीय मांग करते हुए आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों का काम ठप पड़ गया है।

कुरुद जनपद परिसर में तंबू तान धरना प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों ने बताया कि हमने पहले जिम्मेदार अफसरों को ज्ञापन सौंपा। पहले खुद को गोबर खरीदी कार्य से अलग कर लिया था। शासन ने हमारी मांगे नहीं मानी तो 16 मार्च से अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल बैठे हैं। 

कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर का कहना है कि पूर्व में पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बजट में सचिवों का शासकीकरण करने प्रावधान किया जाएगा, लेकिन बजट में पंचायत सचिव के शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर हम सब काम बंद कलम बंद हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो गये। 
 
इस मौके पर प्रभुराम सिन्हा, विशाल नगारची  शेखूराम साहू  रेखराम साहू,नीरज कुर्रे, महेश साहू, तमेश्वर साहू, तेजराम अंसारी, जागेश्वर बैस, मनीष सिन्हा,  दुकालू दिवान, प्रेमसिंग, कृष्ण कुमार साहू, कन्हैया देवांगन, डेरहू यादव, मोहन साहू ,प्रेमलाल साहू, कुणाल देवांगन,तोरण वर्मा, युवराज, त्रिलोकनाथ ध्रुव, देवाराम साहू,महावीर रघुवंशी, भुवन नायक, ज्ञानेन्द्र चंद्राकर,महेश कुमार, रूपचंद, जागेश्वरी कुर्रे , हिरेश्वरी चंद्राकर, पुष्पा साहू, चंद्रप्रकाश साहू, दिनेश निषाद, हेमनंदन कामडे, सीताराम सिन्हा, उपेन्द्र साहू नरेन्द्र, खेदन निषाद आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news