रायगढ़

पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या, जंगल में छिपा आरोपी गिरफ्तार
16-Mar-2023 5:52 PM
पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या, जंगल  में छिपा आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च।
खाना बनाने को लेकर विवाद के बाद पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और बचने के लिये जंगल में जा छिपा, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कया में रहने वाले कमलसाय किस्पोट्टा (52) द्वारा 13 मार्च की रात उसकी पत्नी तीजोबाई को खाना नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया। घटना के बाद से फरार आरोपी को आज घरघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कल ग्राम कया के डोंगरीपारा में मृतिका की तीजोबाई (50) का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर पर मिला था। महिला की संदेहास्पद मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर जांच टीम द्वारा शव पंचानामा कार्रवाई बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृत्यु का कारण होमीसाइडल इन नेचर लेख किया गया था।
 
घटना को लेकर मृतिका के वारिसानों, आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें मृतिका और उसके परिवारजनों का किसी से कोई झगड़ा विवाद की जानकारी नहीं मिली। घटना के बाद से फरार मृतिका के पति कमलसाय पर उसकी पत्नी की हत्या कर फरार होने का संदेह पुलिस टीम को था।

पुलिस की अलग-अलग टीमें संदेही कमलसाय किस्पोटा की पतासाजी में जुट गई जिसे बुधवार की दोपहर कया जंगल से हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में कमलसाय ने घटना कारित करना कबूल कर अपराध को छिपाने के उद्देश्य से डंडा को घर के पीछे झाडिय़ों में छिपाकर भाग जाना बताया। 

घटना के संबंध में आरोपी कमलसाय बताया कि 13 मार्च की सुबह गांव में ही मजदूरी करने गया था। मजदूरी करके रात्रि करीबन 07 बजे वापस आया तो पत्नी तीजोबाई सो रही थी, खाना नहीं बनाई थी। तब गुस्से में तीजोबाई को हाथ से थप्पड़ और घर में पड़े लकडी के डंडा से सिर, चेहरा में मारपीट किया। उसी समय लडक़ा गोपाल घर पहुंचा और बीच बचाव किया। मारपीट करने से तीजोबाई बेहोश हो गई जिसे वो चारपाई में लेटा दिया और जमीन में सो गया।

 दूसरे दिन सुबह उठकर पत्नी तीजोबाई को हिला-डुलाकर उठाया तो वो नहीं उठी, मर चुकी थी, जिससे पकड़े जाने के भय से मारपीट करने में प्रयुक्त लकडी के डंडा को सबूत मिटाने के इरादे से घर के पीछे तरफ झाडिय़ों में छिपा कर घर के पीछे जंगल में जाकर छिप गया था।  आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जब्त कर आरोपी कमलसाय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news