रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज महिला सेल की टीम डीएसपी निकिता तिवारी के नेतृत्व में खरसिया के महात्मा गांधी कॉलेज जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर बताया गया कि महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडऩ, छेड-छाड़, प्रताडऩा एवं अन्य आपात स्थिति में किस प्रकार इस ऐप से सहायता प्राप्त कर सकते है और अपनी शिकायतें पुलिस तक पहुंचा सकते हैं।
महिला सेल के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं के मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराए और उन्हें उनके परिचितों को भी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताकर उनके भी मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराने कहा गया। छात्राओं को पुलिस सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर डायल 112, थाना प्रभारी खरसिया 9479193213, पुलिस कंट्रोल रूम 9479193299 के नंबर की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रखा गया जिसमें प्रथम द्वितीय छात्राओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरस्कार भी दिए गए हैं। कार्यक्रम में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, चौकी प्रभारी खरसिया अमिताभ खांडेकर, महिला सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा तथा उनके स्टाफ, कॉलेज के शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रही।