मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कलेक्टर ने मनरेगा से हो रहे निर्माण कार्यों में मिट्टी की कठोरता परखने चलाया फावड़ा
16-Mar-2023 7:02 PM
कलेक्टर ने मनरेगा से हो रहे निर्माण कार्यों में मिट्टी की कठोरता परखने चलाया फावड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16 मार्च। मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर पीएस धु्रव द्वारा मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम बंजी में 18 लाख की लागत से तैयार किए जा रहे अमृत सरोवर तलाब का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मिट्टी की कठोरता परखने के लिए कलेक्टर ने खुद फावड़ा पकडक़र मिट्टी की खुदाई की जिसमें मिट्टी की नरम परत पाई गई। नरम परत होने के कारण कलेक्टर ने उपस्थित रोजगार सहायक, सब इंजीनियर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल तेजी के साथ ज्यादा से ज्यादा मस्टररोल जनरेट कर 1 सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं मेड़ बंधान काम को अच्छी तरीके से करने के साथ पीचिंग वर्क कराने के लिए निर्देशित किया।

अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान 100 मीटर की दूरी पर रास्ते पर महुआ बीन रही एक परिवार के सदस्यों से कलेक्टर ने मुलाकात की उनके आधिपत्य के महुआ पेड़ों एवं उससे प्राप्त होने वाले आय के संबंध में जानकारी ली। पेड़ के नीचे महुआ बीन रही कालेज की छात्रा सुलोचना सिंह से उसकी पढ़ाई के संबंध में बातचीत की। 

छात्रा ने बताया कि वह वह शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है और रोजाना पढ़ाई करने महाविद्यालय जाती है। कलेक्टर ने हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र के संबंध में छात्रा को जानकारी दी इसके अलावे उपयोगितावाद, साम्यवाद, पूंजीवाद, अतिरिक्त मूल्य के सिद्धांत, प्लेटो अरस्तु के मूलभूत सिद्धांतों तथा राज्य के संप्रभुता के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने छात्रा सुलोचना सिंह को परीक्षा में अच्छे से तैयारी कर अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news