मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सुपोषण रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
16-Mar-2023 7:04 PM
सुपोषण रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16 मार्च। मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर पीएस धु्रव ने कलेक्ट्रेट परिसर से महिला बाल विकास विभाग के सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, एसडीएम भरतपुर मूलचंद चौपड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

रथ से विभिन्न विकासखंडों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। विविध गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता तथा कुपोषण को दूर करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पोषण अभियान का अपने-अपने विकासखंड में सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कहा।

 और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन करके अति गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार की जानकारी और एनआरसी सेंटर में भी भर्ती करके सुपोषित बनाने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news