महासमुन्द

जल-संपत्ति के बड़े बकायदारों का संपत्ति कुर्क करेगी पालिका
16-Mar-2023 7:04 PM
जल-संपत्ति के बड़े बकायदारों का संपत्ति कुर्क करेगी पालिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 16 मार्च। नगर पालिका सभाकक्ष में पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में सभी विभाग प्रभारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में राजस्व और पेयजल टैक्स के बकायादारों से वसूली के लिए शख्त कदम उठाए जाने का निर्माण लिया गया है। अब ऐसे लोगों के विरुद्ध नगर पालिका संपत्ति की कुर्की करने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा बड़े बकायदारों के नाम की सूची भी तैयार किया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कल बुधवार को सभाकक्ष में राजस्व, जल, विद्युत, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, वाहन, मिशन क्लीन सिटी, प्रधानमंत्री आवास के प्रभारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में विशेष रूप से जल और राजस्व विभाग की वसूली पर चर्चा हुई। जिसमें नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि सख्ती के साथ राजस्व और जल विभाग वसूली करे।

इस दौरान जल प्रभारी ने बताया कि बहुत से ऐसे नल कनेक्शनधारी हैं जिनका नल कनेक्शन सालों पहले बिच्छेद हो चुका है लेकिन इसकी जानकारी नगर पालिका के रिकार्ड में दर्ज नहीं है और उनका नाम डिमांड पंजी से अब तक नाम नहीं कटा है। इस तरह डिमांड राशि बढ़ते हुए हजारों रुपए हो गए हैं। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि जो भी ऐसे बकायादार हंै वे विधिवत बकाया जल कर चालू वर्ष तक की राशि जमा कर उसके अतिरिक्त नल कनेक्शन बिच्छेद करने के लिए 5 सौ रुपए की रसीद कटवा कर कनेक्शन बिच्छेद करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जल और राजस्व विभाग के बड़े बकायादार जिन्हें पांच से सात बार टैक्स भुगतान के लिए रिमांइडर भेजा गया है ऐसे लोगों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाए। प्रभारियों ने बताया कि ऐसे बड़े बकायदारों की सूची भी तैयार कर बैठक में प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में सीएमओ डी एल वर्मन तमाम विभाग प्रभारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news